शराब घोटाले मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल आएंगे बाहर, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

admin
k 1 3

शराब घोटाले मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल आएंगे बाहर, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

आप ने सत्य की जीत बताया, भाजपा ने हमला बोला

मुख्यधारा डेस्क

हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत दी है। पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों राज्यों में अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर सकेंगे। हालांकि हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हुआ है पार्टी अकेले ही राज्य में चुनाव मैदान में है।

शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में जमानत दे दी है, जिसके बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।अरविंद केजरीवाल करीब 5 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने केजरीवाल की दो याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया। पहले मामले में, केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए चुनौती दी थी।

वहीं, दूसरी जमानत याचिका पर। अदालत ने सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही माना है।

यह भी पढ़ें : Weather red Alert in Uttarakhand: शुक्रवार 13 सितंबर को प्रदेशभर के सभी जिलों में स्कूलों व आंगनबाड़ी केद्रों में रहेगा अवकाश

जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा, सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार करते समय सीआरपीसी के सेक्शन 41 का पालन किया, इसलिए उनकी गिरफ्तारी सही है। हालांकि, कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत भी दे दी।सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 10 लाख रुपये के जमानत बांड पर जमानत दी है। इसके साथ ही अदालत ने रिहाई की शर्तें भी तय की हैं।

अदालत ने कहा है कि केजरीवाल इस मामले में कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे और जब तक उन्हें छूट नहीं दी जाती है, तब तक वह ट्रायल कोर्ट के समक्ष सभी सुनवाई के लिए उपस्थित रहेंगे।

मनीष सिसोदिया ने कहा- आज सच्चाई की जीत हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- अरविंद केजरीवाल जी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलना इस बात का सबूत है कि सत्य को कभी दबाया नहीं जा सकता। केजरीवाल की जमानत पर शरद पवार ने कहा- एक बात तो साफ है कि देश में लोकतंत्र की नींव अभी भी मजबूत है। इतने लंबे समय से चली आ रही लड़ाई आज सच्चाई के रास्ते पर शुरू हुई। लोकतांत्रिक देश में किसी को सत्ता से बेदखल करने की साजिश कभी कामयाब नहीं हो सकती।

यह भी पढ़ें : भारी वर्षा का अलर्ट : हरिद्वार के बाद अब चंपावत जनपद में भी 13 सितंबर को स्कूलों व आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित

राजद सांसद मनोज झा ने कहा, ये तो होना ही था। ये हर मामले में होगा क्योंकि सभी मामले फर्जी, काल्पनिक और दिल्ली बीजेपी कार्यालय में रचे गए थे। यह फैसला उन लोगों पर एक तमाचा है जो इसकी साजिश रचते हैं। वहीं भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने कट्टर बेईमान, आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से आइना दिखाया है। जो आदेश पारित हुआ है, उसमें भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत मिली है। जेल वाला मुख्यमंत्री अब बेल वाला सीएम बन गया है। अब अरविंद केजरीवाल को चाहिए कि वो अपने पद से इस्तीफा दे दें, लेकिन अरविंद केजरीवाल ऐसा करेंगे नहीं क्योंकि उनमें जरा भी नैतिकता नहीं बची है। अब ये कहना गलत नहीं होगा कि भ्रष्टाचार युक्त सीएम अभियुक्त। अब वो अभियुक्त की श्रेणी में हैं।अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलना आम आदमी पार्टी के लिए काफी अहम है।

दिल्ली से सटे हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यहां सभी 90 सीटों पर एक फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ (Uttarakhand Jal Sansthan Contract Workers Union)की मांग : ठेकेदारी प्रथा को हटाकर उसे सेवायोजन पोर्टल में समायोजित करने का आप ने किया समर्थन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देवभूमि विचार मंच (प्रज्ञा प्रवाह) का पश्चिमी यूपी-उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं के लिए हरिद्वार में 14-15 सितंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण

देवभूमि विचार मंच (प्रज्ञा प्रवाह) का पश्चिमी यूपी-उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं के लिए हरिद्वार में 14-15 सितंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण देहरादून/मुख्यधारा देवभूमि विचार मंच (प्रज्ञा प्रवाह) उत्तराखंड द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं के लिए हरिद्वार में 14-15 सितंबर को […]
p 1 14

यह भी पढ़े