Header banner

डीएम बंसल ने आशा कार्यकत्रियों की नाराज़गी का तुरंत लिया संज्ञान, अपने कार्यालय बुलाकर आशाओं की एक-एक समस्या को सुना

admin
a 1 10

डीएम बंसल ने आशा कार्यकत्रियों की नाराज़गी का तुरंत लिया संज्ञान, अपने कार्यालय बुलाकर आशाओं की एक-एक समस्या को सुना

  • अधिकतर मामलों का मौके पर किया निस्तारण, शेष पर प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने की कही बात।
  • आशाओं के लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में मिशन निदेशक एनएचएम से दूरभाष पर वार्ता कर मौके पर ही किया निराकरण। 
  • आशाएं बोली, धन्यवाद डीएम, त्वरित निर्णय और समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कार्य करने के लिए किया अभिवादन।
  • आशाओं को दून मेडिकल कालेज /चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं को भर्ती कराने में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की समिति का किया गठन।
  • हर माह फ़ोन रिचार्ज का पैसा सीधे खाते में डालने का तत्काल निर्णय, हेल्प डेस्क का पैसा बढ़ाकर 300 करने को शासन को सिफ़ारिश
  • आशाओं को डेंगू काल में स्वयंसेवियों के समान राशि प्रदान करने को सचिव स्वास्थ्य को सिफ़ारिश।
  • अनावश्यक रूप से भुगतान रोकने की आशाएं स्वयं करेंगी मॉनिटिरिंग, विभागीय भुगतान कांउटर में रोटेशन के आधार बैठेगीं आशाएं।
  • फील्ड कर्मचारियों को कार्य सम्पादन में आने वाली कठिनाईयों का संज्ञान लेंते हुए उसके निराकरण की दिशा कार्य करना सुनिश्चित करें अधिकारीः जिलाधिकारी
देहरादून/मुख्यधारा
जिलाधिकारी सविन बंसल ने आशाओं की समस्याओं का अगली ही सुबह संज्ञान लेते हुए ऋषिपर्णा सभागार में आशा कार्यकर्तियों को बुलाकर उनकी समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुनते हुए उनकी अधिकतर शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया।
आशाओं को प्रतिमाह मिलने वाले मोबाईल रिचार्ज की धनराशि को सीधे आशाओं के खाते में ट्रांस्फर करने मौके पर ही लिया निर्णय। जिलाधिकारी भुगतान सम्बन्धी समस्या के समाधान हेतु जिला चिकित्सालय एवं दून मेडिकल कालेज के भुगतान कांउटर पर एक आशा प्रतिनिधि बैठाने के निर्देश दिए ताकि आपसी समन्वय एवं भुगतान सम्बन्धी समस्याएं न रहे।
जिलाधिकारी ने आशाओं के भुगतान लम्बित रहने के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बजट आने पर तत्काल भुगतान की कार्यवाही की जाएगी, जिस पर जिलाधिकारी ने आशा कार्यकत्रियों के लम्बित भुगतान के संबंध में मिशन निदेशक एनएचएम से दूरभाष पर वार्ता कर बजट आंवटन समयसीमा निश्चित की, जो इसी सप्ताह भुगतान हो जाएगा। दून मेडिकल कालेज में आशा कार्यकत्रियों के साथ आ रही शिकायतों और समस्याओं के समाधान हेतु समिति का गठन किया गया, जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट और आशा फैसिलिटेटर रहेंगे।
आशा कार्यकत्रियों ने अपनी अधिकतर समस्याओं का समाधान होने पर जिलाधिकारी का धन्यवाद किया।
जिलाधिकारी ने आशा कार्यकत्रियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करें तथा अपना रजिस्टर अद्यतन करें, जनमानस का ध्यान रखें, यदि कोई समस्या हो तो सीधे उनसे मिले।
बैठक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ निधि रावत, स्वाथ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं आशा कार्यकत्रियों की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे, सहित आशा कार्यत्रियां उपस्थित रही।
कोरोनेशन अस्पताल को अपना ब्लड बैंक और स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट उपलब्ध कराने के लिए ज़िलाधिकारी संकल्पबद्ध, निरंतर कर रहे मॉनिटिरिंग
ब्लड बैंक बनाने के लिए और सीएनसीयू डीएम के प्रायोरिटी प्रोजेक्ट में शुमार,स्वयं कर रहें हैं मॉनिटिरिंग
जिला चिकित्सालय में प्राथमिकता के आधार पर स्थापित किया जाएगा ब्लड बैंक, डीएम ने युद्धस्तर पर तैयारी करने के दिए निर्देश, अद्यतन कार्यवाही की पत्रावली की तलब।
बल्ड बैंक हेतु धन, भूमि , स्टाफ उपलब्ध कराने की स्वयं ली जिम्मेदारी।
निक्कू वार्ड संचालित होने से बढेगी संस्थान की प्रसव दर, स्टाफ बढाने को किया जा रहा है मंथन
विभाग और शासन से किया विस्तृत विमर्श, समयबद्धता के साथ किया जायेगा काम पूरा, बल्ड बैंक स्थापित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुई।
इसी संबंध में 21 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखण्ड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी, कोरोनेशन और सीएमओ कार्यालय के साथ समन्वय बैठक लेंगे डीएम
डीएम के निरीक्षण के बाद दवाई काउंटर बडाने के निर्देशों का दिखने लगा असर, जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में दवाई कांउटर,पर लगाने वाली लम्बी कतारों से मिला छुटकारा।
जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक एवं निक्कूवार्ड संचालित करना जिलाधिकारी की सर्वाेच्च प्राथमिकता में से एक है जिलाधिकारी स्वयं इसकी मॉनिटिरिंग कर रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करना तथा निक्कू वार्ड संचालित करना सर्वाेच्छ प्राथमिकता है। जिसके लिए जिलाधिकारी सभी रिकार्ड तलब करते हुए स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखण्ड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी और सीएमओ कार्यालय के साथ समन्वय बैठक बुलाई है जिसमें आगे का निर्णय हो जाएगा।
जिला चिकित्सालय में दवाई कांउटर बढने से जनमानस को अब दवाई कांउटर कतारों से अब   निजात मिल गया है, जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दवाई कांउटर पर कतारें लगी होने पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को कांउटर 03 और  बढाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम कांउटर बढाए गए है।
Next Post

बैठक में बोले कैबिनेट मंत्री जोशी : समय सीमा के भीतर पूर्ण हो विकास कार्य, जनहित के कार्यों के लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

बैठक में बोले कैबिनेट मंत्री जोशी : समय सीमा के भीतर पूर्ण हो विकास कार्य, जनहित के कार्यों के लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत […]
j 1 13

यह भी पढ़े