ऊधमसिंहनगर : 12 विभागीय संस्थाओं में गुणवत्तायुक्त शिक्षा व आवासीय संस्थाओं में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश - Mukhyadhara

ऊधमसिंहनगर : 12 विभागीय संस्थाओं में गुणवत्तायुक्त शिक्षा व आवासीय संस्थाओं में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश

admin
r 1 4

ऊधमसिंहनगर : 12 विभागीय संस्थाओं में गुणवत्तायुक्त शिक्षा व आवासीय संस्थाओं में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश

रुद्रपुर/मुख्यधारा

मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा द्वारा सोमवार को समाज कल्याण व जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शैक्षिक व आवासीय संस्थाओं के संबंध में बैठक ली।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में संचालित सभी 12 विभागीय संस्थाओं में गुणवत्तायुक्त शिक्षा तथा आवासीय संस्थाओं में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने, निरंतर मॉनिटरिंग करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए है।

सीडीओ ने समस्त नोडल अधिकारियों को मासिक निरीक्षण के दौरान भोजन व्यवस्था, आवासीय व्यवस्था, दैनिक प्रयोग के लिए दी जाने वाली सामग्री आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढें : एक नजर: सनी देओल (Sunny Deol) का जुहू में स्थित बंगला नहीं बिकेगा, बैंक ने नीलामी का फैसला वापस लिया, अभिनेता को राहत। जानिए क्या है पूरा मामला

उन्होंने संस्थाओं में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त संस्थाओं की विभिन्न आवश्यकताओं के मूल्यांकन भी निर्देश दिए, जिससे सभी आवश्यकताओं व मांगों हेतु सक्षम स्तर से उचित कार्यवाही कर, समाधान किया जाए सके।

बैठक में जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, जिला पंचायतराज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध आदि शामिल थे।

यह भी पढें : एशिया कप टूर्नामेंट: बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का किया एलान, इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, यह है 17 सदस्यीय भारतीय टीम

Next Post

चिंता: सर बडियार क्षेत्र के गांवों में भेड़-बकरियां (Sheep and goats)अज्ञात बीमारी की चपेट में

चिंता: सर बडियार क्षेत्र के गांवों में भेड़-बकरियां (Sheep and goats) अज्ञात बीमारी की चपेट में नीरज उत्तराखंडी/पुरोला जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड के सुदूरवर्ती सर बडियार क्षेत्र के अधिकांश गांव में भेड़-बकरियां अज्ञात बीमारी की चपेट में हैं। प्राप्त जानकारी के […]
p 1 2

यह भी पढ़े