किनसुर प्रधान दीपचन्द शाह की माता की पुण्यतिथि पर 24 सितंबर 2024 को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
द्वारीखाल/मुख्यधारा
द्वारीखाल ब्लॉक के किनसुर ग्रामसभा के प्रधान दीपचन्द शाह की माता स्व. संपत्ति देवी की प्रथम पुण्यतिथि 24 सितम्बर 2024 को हंस फाउंडेशन के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस संबंध में प्रधान दीपचन्द शाह ने अपने क्षेत्रवासियों से जानकारी साझा करते हुए बताया है कि आगामी 24 सितम्बर 2024 को मेरी माताजी स्वo संपत्ति देवी की प्रथम पुण्यतिथि है। मैंने और मेरे बड़े भाई मामचन्द शाह ने संकल्प लिया था कि हर वर्ष ‘मां’ की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर अपने क्षेत्रवासियों के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें : दु:खद : भालू के हमले में गंभीर घायल हुए चैन दास (Chain Das) ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
इसके लिए पिछले दिनों उन्होंने हंस फाउंडेशन से इस संबंध में अनुरोध किया था। इस पर हंस फाउंडेशन ने मेरे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और मंगलवार 24 सितंबर 2024 को ग्राम पंचायत किनसुर के राoइoकाo प्रांगण में सभी क्षेत्रवासियों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर (आंखों से संबंधी) का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए प्रधान ने हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया है।
प्रधान दीपचन्द शाह ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस संदेश को अपने सभी ग्रामवासियों तक अवश्य पहुंचाएं और इस अवसर पर अधिक से अधिक लोग आकर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में अपनी आंखों से संबंधी जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ लें। शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे से ग्राम पंचायत किनसुर के इंटर कॉलेज में आयोजित होगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दीपचन्द शाह, प्रधान, ग्रामसभा किनसुर, द्वारीखाल ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल, मो. 82730 58666, 94589 11308 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।