जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण शुरू, 40 सीटों पर डाले जा रहे वोट, 415 उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फैसला
मुख्यधारा डेस्क
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है। 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इसमें 39.18 लाख वोटर्स शामिल होंगे।
अंतिम चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस चरण में कुल 415 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव का समापन हो जाएगा। आखिरी चुनावी उत्सव में शामिल होने के लिए सुबह से ही मतदाताओं की वोट डालने के लिए लाइन लगी हुई है। तीसरे फेज की 40 सीटों में से 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं। आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स मैदान में हैं।
अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों में बिश्नाह-एससी, सुचेतगढ़-एससी, आरएस पुरा, जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, अखनूर-एससी और छंब, बानी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ-एससी और हीरानगर, उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेनी और रामनगर-एससी और रामगढ़-एससी, सांबा और विजयपुर, करनाह, त्रेघम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा और लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी और पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा, गुरेज ( एसटी) में वोटिंग हो रही है। जम्मू क्षेत्र में हो रहे 24 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के पकड़ मजबूत मानी जा रही है।
इस चरण में तीन सबसे धनी उम्मीदवारों की सूची देखें तो इसमें पहला नाम देवेंद्र सिंह राणा का है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के छोटे भाई देवेंद्र जम्मू जिले की नगरोटा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति 126 करोड़ रुपये बताई है। दूसरे स्थान पर पीडीपी के शब्बीर अहमद हैं। बारामुला जिले की गुलमर्ग सीट से चुनाव लड़ रहे शब्बीर की संपत्ति 53 करोड़ की है।
वहीं तीसरे स्थान पर निर्दलीय ताज मोहिउद्दीन हैं। बारामुला जिले की उड़ी सीट से उम्मीदवार मोहिउद्दीन की दौलत 51 करोड़ रुपये की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट डालें। मुझे पूरा विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा महिला शक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो दूरदर्शी हो और यहां सुरक्षा, शांति और स्थिरता के लिए कड़े फैसले ले सके।
यह भी पढ़ें : मूल निवास और भू-कानून (mul nivas and land law) के लिए ऋषिकेश में उमड़ा भारी जन-सैलाब
आज यहां अंतिम चरण में मतदान करने वाले लोगों को अपनी वोट की शक्ति का उपयोग एक ऐसी सरकार बनाने के लिए करना चाहिए जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार और सर्वांगीण विकास के लिए ऐतिहासिक वोट करें। जम्मू में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आकर मतदान करें। जो राजनीतिक दल सत्ता में आता है, उसे मुद्दों का समाधान करना चाहिए. मैं किसी भी पार्टी के खिलाफ या पक्ष में नहीं बोलूंगा। मतदाता तय करेंगे कि बहुमत किसी एक पार्टी को दिया जाएगा या नहीं। 18 सितंबर को पहले फेज की 24 विधानसभा सीटों वोटिंग हुई। इस दौरान 61.38% वोटिंग हुई।
वहीं 25 सितंबर को 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों 57.31% मतदान हुआ। नतीजे 8 अक्तूबर को आएंगे।