सियासत: मंत्रिमंडल विस्तार पर हरदा (Harda) की राय निराशा और भय से पूर्ण: मनवीर चौहान - Mukhyadhara

सियासत: मंत्रिमंडल विस्तार पर हरदा (Harda) की राय निराशा और भय से पूर्ण: मनवीर चौहान

admin
bjp 1 1

सियासत: मंत्रिमंडल विस्तार पर हरदा (Harda) की राय निराशा और भय से पूर्ण: मनवीर चौहान

तोड़ने और अपने कथन पर टिके न रहने वाले नेता है हरदा

देहरादून/मुख्यधारा

भाजपा ने मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान को हास्यासपद करार देते हुए कहा कि वह हमेशा ही तोड़ने की राजनीति मे विश्वास रखते है और लंबे समय तक अपने कथन पर टिके नही रह सकते।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हो सकता है कि पूर्व सीएम अपने कार्यकाल के उन अनुभवों को साझा कर रहे हो जिनके सूत्रधार वह खुद रहे है। सरकार बचाने के लिए हथकंडे और किस तरह से पैंतरीबाजी अजमायी जा सकती है इसका उन्हे खासा अनुभव है। हालांकि इसी के चलते वह कई जांचों का सामना कर रहे हैं।

यह भी पढें : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में औषधीय गुणों से भरपूर एक स्वादिष्ट जंगली फल है ‘तिमला’ Timla

जहाँ तक भाजपा का सवाल है तो उसमे निष्ठावान कार्यकर्ता देश और समाज की सेवा भाव से कार्य करते हैं और इसी भाव से प्रेरित होकर दूसरे दलों से पार्टी मे सम्मिलित होते है। भाजपा भी हर कार्यकर्ता को सम्मान देती रही है और इसी कारण वह देश की सबसे बड़ी पार्टी है।

चौहान ने कहा कि नकारात्मक राजनीति का प्रतिफल कांग्रेस पूरे देश मे भुगत रही है और कुछ राज्यों मे उसका ग्राफ शून्य की और जा रहा है। अच्छे कार्यों की सराहना और सही निर्णय के सुझाव विपक्ष का सकारात्मक रुख माना जाता है। जिस तरह से रावत राज्य सरकार को लेकर भविष्यवाणी कर रहे है वह उनकी निराशा और भय को ही परदर्शित कर रहा है। नकारात्मक राजनीति के कारण ही रावत आज अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे है। हालांकि कांग्रेस मे भी उन्हे लेकर यही राय है कि वह तोड़ने मे विश्वास रखते है और उनकी मनमानी के कारण कांग्रेस का आधार सिमटता जा रहा है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: धामी कैबिनेट (Dhami cabinet) बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले

Next Post

Kanwar yatra 2023: उत्तराखण्ड आये शिवभक्त कांवड़ियों के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) ने चरण धोकर किया स्वागत

Kanwar yatra 2023: उत्तराखण्ड आये शिवभक्त कांवड़ियों के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) ने चरण धोकर किया स्वागत आस्था एवं विकास से सनातन संस्कृति के संरक्षण का कार्य किया जा रहा हैः मुख्यमंत्री धामी कावड़ यात्रा के लिए पूरी तरह […]
pu 1

यह भी पढ़े