निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास से वृक्षमित्र डॉ. सोनी ने की मुलाकात
देहरादून/मुख्यधारा
निदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड लीलाधर व्यास से वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने मुलाकात की और निदेशक माध्यमिक शिक्षा बनने पर ब्लिडिंग हार्ड का पौधा उपहार में भेंट कर उनका स्वागत किया। बताते चले पर्यावरणविद् डॉ सोनी जिनसे मिलने जाते हैं उन्हें फूलों के गुलदस्ते के बजाय पौधा उपहार में देकर उनका अभिनंदन करते हैं। हमने जब डॉ सोनी से पूछा कि पौधे उपहार में देने का क्या महत्व हैं। डॉ सोनी कहते हैं आज सृष्टि में जो प्राकृतिक गतिविधियां हो रही हैं वह प्रकृति करा रही हैं मनुष्य तो इन संसाधनों का विकास कर रहा हैं इसका मूलस्रोत तो प्रकृति हैं इसकी सुरक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है प्रकृति में निहित पेड़ पौधों की सुरक्षा हो सके इसलिए में पौधा उपहार में भेंट कर पर्यावरण बचाने का संदेश देता हूं।
शिक्षा निदेशक लीलाधर व्यास ने पौधा उपहार में देने के कार्य की सराहना करते हुए कहा पौधारोपण एक पुनीत कार्य है डॉ सोनी द्वारा मुझे पौधा उपहार में दिया उनका धन्यवाद हैं।