ग्राफिक एरा में स्टार्टअप पाॅलिसी पर कार्यशाला
देहरादून/मुख्यधारा
ग्राफिक एरा में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने स्टार्टअप पाॅलिसी पर चर्चा की।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आज उत्तराखण्ड स्टार्टअप पाॅलिसी 2023 विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें : जिला कारागार हरिद्वार से दो बन्दियों के भाग जाने पर 6 कार्मिक निलंबित, जांच के निर्देश
कार्यशाला में उद्योग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डा. दीपक मुरारी ने युवाओं को नये स्टार्टअप खोलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हांेने युवाओं को उत्तराखण्ड स्टार्टअप पाॅलिसी 2023 के बारे में बताया। साथ ही छात्र-छात्राओं को स्लाइड्स के जरिए आवेदन प्रक्रिया, सरकारी योजनाओं और फण्ड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में ग्राफिक एरा टेक्नोलाॅजी बिजनेस इन्क्यूबेटर की सीईओ डा. सरिश्मा डांगी, टीबीआई के मैनेजर हर्षवर्धन और स्टार्टअप इण्डिया की अपराजिता सैनी भी आनलाइन माध्यम से मौजूद रहीं।