Header banner

कल्जीखाल : ग्राम पंचायत पल्ली मल्ली में विधायक राजकुमार पोरी व प्रमुख संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र राणा ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

admin
h 1 12

कल्जीखाल : ग्राम पंचायत पल्ली मल्ली में विधायक राजकुमार पोरी व प्रमुख संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र राणा ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

कल्जीखाल/मुख्यधारा

विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत पल्ली मल्ली में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी एवं प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने पंचायत भवन का लोकार्पण किया।

h 1 11

विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पल्ली मल्ली में आर0जी0एस0ए0 के अन्तर्गत 10 लाख रूपये की लागत से पंचायत भवन का निर्माण किया गया। जिसका लोकार्पण विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी एवं प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने संयुक्त रूप से किया।

आज ग्राम पल्ली पहुंचने पर विधायक पौड़ी एवं प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष का ग्राम वासियों जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाओं एवं वाद्ययन्त्रों से स्वागत किया। प्रधान ग्राम पंचायत जयवीर सिंह की अध्यक्षता में नवनिर्मित पंचायत भवन में बैठक हुई।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand : खाद्य पदार्थों में थूक व गंदगी मिलाने की घटानाओं के बाद सीएम धामी के निर्देश पर FDA ने जारी की गाइडलाइन, इतना लगेगा जुर्माना

प्रधान ग्राम पंचायत पल्ली मल्ली ग्रा0पं0वि0अ0 जगत रावत कनिष्ठ अभियन्ता (पं0) पियूष मोहन के कुशल निर्देशन एवं ग्राम वासियों के सहयोग में पंचायत भवन का निर्माण कर आज ग्राम पंचायत को समर्पित किया गया।

h 2 1

विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार जनहित में बहुत अच्छा कार्य कर रही है। मेरा सभी से अनुरोध है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रत्येक ग्रामवासी को दें। पंचायत भवन के लोकार्पण के अवसर पर मैं सभी को हार्दिक बधाई देता हूँ।

यह भी पढ़ें : शरद पूर्णिमा : धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी है शरद पूर्णिमा, देवी लक्ष्मी की जाती है पूजा, चंद्रमा की रोशनी में खीर रखने की भी परंपरा

प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि इस पंचायत भवन को आज ग्रामवासियों के सुपुर्द कर दिया गया है। इसकी देख रेख की जिम्मेदारी भी अब गांव वालों की होगी। यह सम्पत्ति हम सबकी हैं, इसकी देखरेख की जिम्मेदारी हम सभी की होनी चाहिए। मैं पंचायत भवन लोकार्पण के शुभ अवसर पर सभी को बधाई देता हूँ। इसमें विकासखण्ड के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा हैं।

h 3 1

इस अवसर पर कनिष्ठ उप प्रमुख अर्जुन पटवाल, गीता देवी उपप्रधान, मोहन चन्द नैथानी, पम्मी देवी पूर्व प्रधान पल्ली, गिरबर सिंह नेगी, बीरबल सिंह नेगी, प्रदीप भण्डारी, अमित तोपाल, सीमा पौरी, कविन्द्र प्रधान अगरोड़ा, नवीन प्रधान बड़कोट, महिपाल सिंह रावत पूर्व प्रधान दिवई, गिरीश रावत पूर्व प्रधान गुठिण्ड़ा, एवं विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें : दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ाया डीए, 3 फीसदी वृद्धि की गई

Next Post

ऋषिकेश : महर्षि बाल्मीकि ने सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने में निभाई अहम भूमिका : अनिता ममगाईं

ऋषिकेश : महर्षि बाल्मीकि ने सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने में निभाई अहम भूमिका : अनिता ममगाईं त्रिवेणी घाट स्थित महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंदिर में नि. महापौर अनिता ममगाईं ने की पुष्पांजलि अर्पित ऋषिकेश/मुख्यधारा हिंदू धर्म […]
a 1 5

यह भी पढ़े