दीपावली त्योहार के बीच कॉमर्शियल सिलेंडर के बढ़ाए गए दाम, आज से कई चीजों में हुआ बदलाव
मुख्यधारा डेस्क
दीपावली त्योहार के बीच शुक्रवार सुबह कॉमर्शियल सिलेंडर प्रयोग करने वाले ग्राहकों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले तक थी। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई।
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 नवंबर से 62 रुपये बढ़ा दी गई है, जिससे खुदरा कीमत 1,740 रुपये से बढ़कर 1,802 रुपये हो गई है। संशोधित दर आज से लागू हो गई है। 5 किलो वाले एफटीएल सिलेंडर की कीमतों में भी 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बिहार की राजधानी पटना में 14.2 किलो वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर आज 901 रुपये में मिल रहा है। जबकि, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 2072 रुपये पर आ गया है। गुजरात के अहमदाबाद में 19 किलो वाला नीला सिलेंडर अब केवल 1821 रुपये में मिलेगा। जबकि, 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी लाल वाला सिलेंडर 810 रुपये का।
अक्टूबर में भी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर 50 रुपये बढ़कर 1740 रुपये हो गया था। भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। पहले टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की डेडलाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आज से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस लाइट यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई लाइट की ट्रांजैक्शन लिमिट 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 कर दी है। वहीं टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्पैम कॉल और मेसेज को लेकर नए नियम आज से लागू होंगे। मैसेज ट्रेसिबिलिटी नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे इन नंबरों से यूजर्स तक मैसेज नहीं जा पाएगा। स्पैम कॉल या मैसेज किसी अनजान नंबर से लोगों को किए जाने वाले कॉल या मैसेज होते हैं। जिसमें लोगों को लोन लेने, क्रेडिट कार्ड लेने, लॉटरी लगने, किसी कंपनी की कोई सर्विस या सामान खरीदने का झांसा दिया जाता है।