दुगड्डा में आमसौड़ के पास कार खाई में गिरी। पुलिस ने दो लोगों को रेस्क्यू कर बचाया - Mukhyadhara

दुगड्डा में आमसौड़ के पास कार खाई में गिरी। पुलिस ने दो लोगों को रेस्क्यू कर बचाया

admin 1
FB IMG 1598169061952 rotated

कोटद्वार। आज कोटद्वार दुगड्डा राजमार्ग पर एक कार खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो लोग गाड़ी में फंस गए, लेकिन पुलिस उन दोनों के लिए मसीहा बनकर आई और उन्हें सकुशल बचा लिया गया।

दुगड्डा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह चौकी दुग्डडा को सूचना प्राप्त हुयी कि आमसौड़ फ्लेवर रेस्टोरेंट पुलिया के पास एक वाहन UK15B9536 CELERIO (सफेद रंग) जो अनियन्त्रित होकर सड़क से 70 मीटर गहरी खायी में गिर गयी है। इस पर सूचना पर चौकी प्रभारी दुगडडा उ0नि0 ओमप्रकाश मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों लड़कों को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। उसके पश्चात दोनों घायलो को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल कोटद्वार भेजा गया। दोनों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

20200823 133911

घायलों में सरताज अहमद पुत्र मौ0 शाहिद, निवासी नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश (उम्र-28 वर्ष) एवं जाकिर पुत्र मौ0 अलेशन, निवासी नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश (उम्र-25 वर्ष) शामिल हैं।

पुलिस रेस्क्यू टीम में उ0नि0 ओमप्रकाश, कान्स0 242 ना0पु0  मोहदन एवं कान्स. 253 ना0पु0 महेन्द्र शामिल थे। क्षेत्रवासी पुलिस रेस्क्यू टीम की खूब  सराहना कर रहे हैं।

Next Post

उत्तराखंड के हालात : टका बिन झकझका

उत्तराखंड के साथ बड़ी समस्या यह है कि सरकार की हालत ‘आमदनी चवन्नी तो खर्चा रुपया’ जैसी है। कोविड-19 से यहां की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। ढ़ांचागत विकास ठप होने लगा है। इस हालत में प्रदेश सरकार ने […]
uttarakhand corona virus

यह भी पढ़े