आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण का हुआ श्रीगणेश

admin
n 1 2

आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण का हुआ श्रीगणेश

पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भूमि पूजन कर किया कार्यो का शुभारंभ

नीरज उत्तराखंडी/आराकोट

बीते सोमवार को विकासखण्ड मोरी के आराकोट बंगाण में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल वर्ष 2019 में आपदा से क्षतिग्रस्त परिस्थितियों का भूमिपूजन कर कार्य शुभारम्भ किया।

जिनमें 15 करोड़ 38 हजार की लागत से टिकोची किरानू दुचानू मोटर पुल (84 भी. स्पान )का नव निर्माण, पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत 16 करोड़ 58 हजार की लागत से टिकोची किरानु दूचानू सिरतोली मोटर मार्ग का नवीनीकरण एवं डामरीकरण तथा 10 करोड़ 50 हजार की लागत से टिकोची झूला पुल (90मी.स्पान)का नव निर्माण का मुख्य अतिथि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भूमिपूजन कर कार्य शुभारम्भ किया।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, 23 जनवरी को होगा मतदान

बताते चलें कि वर्ष 2019 की भीषण आपदा से टिकोची किरानु दुचानू मोटर मार्ग को जोड़ने वाला मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद आवाजाही पुल के अभाव में बाधित होती रहती थी बरसात में सेब की गाड़ियां गांव में फंस जाती थी, और उसी आपदा में टिकोची झूला भी क्षतिग्रस्त हो गया था जो दूचानू गांव किरानू गांव एवं अन्य बस्तियों को जोड़ता है, और मोटर मार्ग भी खस्ता हालत में था।

इस दौरान पुरोला विधायक ने कहा कि इन महत्वपूर्ण कार्यों के निर्माण कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन एवं सेब को समय से मण्डी में पहुंचाने में सुलभता होगी जिससे क्षेत्र के लोग हर्षित एवं उत्त्साहित है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बंगाण क्षेत्र में करोड़ों रुपए के महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जो धरातल पर उतारे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव : उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीखों का किया एलान, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया शेड्यूल, आचार संहिता लागू

इस मौके पर, पूर्व प्रधान चींवा उपेन्द्र चौहान , वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजेन्द्र रावत , गुमान सिंह रावत , सुरेश चौहान पूर्व प्रधान दूचानू, मोहर सिंह , कुशी चौहान , पूर्व प्रधान चींवा सतीश चौहान , पूर्व महासचिव डीएवी नितिन चौहान , प्रमोद रावत , संजय रावत, सियाराम नौटियाल , राजेन्द्र पंडित ,दीपेन्द्र चौहान, प्रमोद रावत आदि गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा ने दिल्ली से आए कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर किया पलटवार

भाजपा ने दिल्ली से आए कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर किया पलटवार कहा – जो अपनी सरकारों में दलितों एवं पिछड़े का आरक्षण मुस्लिमों को देते हैं, वही अब बाबा साहब के नाम पर फैला रहे झूठ देहरादून/मुख्यधारा भाजपा ने […]
m 1 11

यह भी पढ़े