भू-धंसाव (Joshimath Landslide) : जोशीमठ में बढ़ता जा रहा डर, मकानों में भी बढ़ रहीं दरारें, दो होटलों को गिराने की प्रक्रिया शुरू - Mukhyadhara

भू-धंसाव (Joshimath Landslide) : जोशीमठ में बढ़ता जा रहा डर, मकानों में भी बढ़ रहीं दरारें, दो होटलों को गिराने की प्रक्रिया शुरू

admin
IMG 20230110 WA0014

भू-धंसाव (Joshimath Landslide) : जोशीमठ में बढ़ता जा रहा डर, मकानों में भी बढ़ रहीं दरारें, दो होटलों को गिराने की प्रक्रिया शुरू

चमोली/मुख्यधारा

उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव (Joshimath Landslide) से दहशत बनी हुई है। जोशीमठ में मकानों में दरारें बढ़ती जा रही है। भवनों, दुकानों, सड़कों आदि में आ रही दरारों से यहां के लोगों डर का माहौल बना हुआ है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर शाम देहरादून में आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। इस मीटिंग में सीएम धामी ने जोशीमठ में दो होटलों को गिराए जाने के आदेश दिए। राज्य सरकार के आदेश के बाद दोनों होटलों को गिराए जाने की तैयारी शुरू हो गई है।

यह भी पढें : मौसम विभाग का अलर्ट : उत्तर भारत भीषण शीतलहर-कोहरे की चपेट में, दिल्ली-एनसीआर में बुरा हाल, जनजीवन पर पड़ा असर (Cold wave fog)

यह भी पढें : Weather alert in Uttarakhand: उत्तराखण्ड में अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम, हल्की वर्षा/बर्फवारी की चेतावनी, कड़ाके की ठंड में होगा इजाफा

बता दें कि जोशीमठ में दो होटल मलारी इन और होटल माउंट व्यू गिराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि टीम ने होटल मालारी इन गिराने का फैसला किया है।

सबसे पहले ऊपरी हिस्सा गिराया जाएगा। दोनों होटल एक-दूसरे के काफी करीब आ चुके हैं। इनके आसपास मकान हैं, इसलिए इन्हें गिराना जरूरी है। होटल और ज्यादा धंसे तो गिर जाएंगे। दोनों 5-6 मंजिला होटल हैं। इन्हें गिराने का काम सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट की निगरानी में होगा। मलारी होटल को तोड़ने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। होटल के आसपास से बिजली की तारें हटाई जा रही हैं।

वहीं ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई को लेकर कुछ लोगों में रोष भी देखा जा रहा है। कहना है कि पहले इन दोनों होटलों का मूल्यांकन होना चाहिए। उसके बाद ही होटल का ध्वस्तीकरण होना चाहिए।

IMG 20230110 WA0013

वहीं दूसरी ओर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आर्मी कैंप का निरीक्षण करने के बाद प्रभावित लोगों से मिले। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार इस प्राकृतिक आपदा से लोगों को निकालने में हर संभव मदद करेगी।

जोशीमठ शहर में असुरक्षित भवनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक कुल 678 भवन चिह्नित किए जा चुके हैं। जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण प्रभावित हुए लोग को सरकार के स्तर से सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जा रहा है।

यह भी पढें : जोशीमठ का दर्द (Joshimath pain) : “आज समूची मेरी छाती डोल रही है, मैं चूप हूँ मगर, मुझमें पड़ी दरारें बोल रही हैं…”

स्वास्थ्य विभाग नें भी प्रभावित परिवारों के स्वास्थ्य व चिकित्सा की दृष्टि से एहतियाती कदम उठाए हैं।

बता दें कि जोशीमठ मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की अपील की थी लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से साफ इनकार कर दिया है।

वहीं दूसरी ओर पतंजलि के मुखिया बाबा रामदेव ने जोशीमठ के लिए आज दो ट्रक राहत सामग्री को रवाना किया है।

Next Post

जोशीमठ भूधंसाव (Joshimath Landslide) : कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखें व मोबाइल टावर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर लगाएं : मुख्य सचिव

जोशीमठ भूधंसाव (Joshimath Landslide) : कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखें व मोबाइल टावर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर लगाएं : मुख्य सचिव  देहरादून/मुख्यधारा मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मंगलवार को सचिवालय में जोशीमठ भू-धंसाव (Joshimath Landslide) […]
IMG 20230110 WA0013

यह भी पढ़े