अमेरिका में आग से भीषण तबाही, 10 हजार इमारतें जल गईं, हॉलीवुड हस्तियों के मकान भी खाक, करोड़ों रुपए का नुकसान

admin
a 6

अमेरिका में आग से भीषण तबाही, 10 हजार इमारतें जल गईं, हॉलीवुड हस्तियों के मकान भी खाक, करोड़ों रुपए का नुकसान

मुख्यधारा डेस्क

दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका पिछले कई दिनों से भीषण आग की चपेट से जूझ रहा है। यह आग ऐसे समय लगी है जब अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 10 दिनों बाद यानी 20 जनवरी को शपथ लेने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप इस भीषण आग में हुई तबाही को लेकर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पिछले कई दिनों से अमेरिका में फैल रही आग की घटना शसुर्खियों में बनी हुई है। अमेरिका के रज्य कैलिफॉर्निया के जंगलों में लगी आग ने तांडव मचा दिया है। 4 दिन से लगी आग में लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है। आग लॉस एंजेलिस के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है।

आग इतनी फैल गई है कि वहां के मशहूर हॉलीवुड हस्तियों के मकान भी जलकर खाक हो गए हैं। आग से 10 हजार इमारतें जल गईं हैं और हजारों लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए हैं। लॉस एंजेलिस में लगी आग को नियंत्रित करने के लिए अग्निशमन कर्मियों की कई टीमें कड़ी मशक्कत कर रही हैं। इसके बावजूद आग पर काबू पाया नहीं जा रहा है।

यह भी पढ़ें : सियासत: निकाय चुनाव के बीच अवैध मदरसों पर की जा रही कार्रवाई पर भाजपा कांग्रेस में घमासान

मंगलवार को शुरू हुई पैलिसेड्स आग ने लॉस एंजिल्स में पैसिफिक पैलिसेड्स के समुद्र तटीय क्षेत्र को जलाकर राख कर दिया। आग के चलते कई हॉलीवुड स्टार्स को अपने बंगले छोड़कर भागना पड़ा। पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जलकर खाक हो चुके हैं। आग लगने के बाद कई सेलिब्रिटीज को घर खाली करना पड़ा। यहां तक की ब्रेटनवुड इलाके में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने ने निर्देश जारी करने पड़े।

पेरिस हिल्टन ने इसका वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है और एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में पेरिस हिल्टन ने इस घर से जुड़ी अपनी यादें शेयर की हैं और कहा है कि ये सब देखने के बाद उनका दिल टूट गया है। उन्होंने रोने की इमोजी भी लगाई है, जिससे पता चल रहा है कि इस हादसे से वो अंदर से टूट गई हैं। सांता एना में तेज हवाएं चलने के कारण लॉस एंजिल्स और वेंचुरा काउंटी में आग और ज्यादा विक्राल रूप ले सकती हैं। जंगल में लगी आग से अमेरिका को बड़ा नुकसान हुआ है।

माना जा रहा है कि इस आग के चलते देश को लगभग 13 लाख करोड़ (150 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तक का नुकसान हो सकता है। वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आग की वजह से अपना इटली का दौरा रद कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हम कैलिफोर्निया में लगी आग को रोकने और पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं। इसके लिए चाहे कितना भी वक्त लगे। हम जानते हैं कि इसके लिए हमें बहुत लंबा रास्ता तय करना होगा। फेडरल सरकार तब तक यहां रहेगी जब तक आपको हमारी जरूरत होगी। डोनाल्ड ट्रम्प ने कैलिफोर्निया की आग के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन का जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें : तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत, कई घायल, टिकट खरीदने के दौरान हुआ हादसा

ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि फायर हाइड्रेंट में पानी नहीं है, फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के पास पैसा नहीं है। जो बाइडेन मेरे लिए यही सब छोड़कर जा रहे हैं। शुक्रिया जो बाइडेन। वहीं ट्रम्प ने एक अन्य पोस्ट में कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजकम पर तंज किया। ट्रम्प ने कहा कि इस वक्त तक गैविन न्यूजकम और उनकी लॉस एंजिल्स टीम ने आग पर जीरे प्रतिशत काबू पाया है। यह आग पिछली रात से भी ज्यादा इलाके में फैल चुकी है। सरकार इस तरह की नहीं होती है। मैं 20 जनवरी (शपथ ग्रहण का दिन) तक इंतजार नहीं कर सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

HMPV virus : एचएमपीवी वायरस देश में 13 केस सामने आए, केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्यों ने बढ़ाई सतर्कता

HMPV virus : एचएमपीवी वायरस देश में 13 केस सामने आए, केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्यों ने बढ़ाई सतर्कता मुख्यधारा डेस्क चीन में फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एचएमपीवी वायरस अभी फिलहाल भारत में बहुत तेजी के साथ नहीं बढ़ रहा […]
v 1 1

यह भी पढ़े