तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत, कई घायल, टिकट खरीदने के दौरान हुआ हादसा

admin
t 1 5

तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत, कई घायल, टिकट खरीदने के दौरान हुआ हादसा

मुख्यधारा डेस्क

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा बुधवार रात विष्णु निवासम के करीब तिरुमाला श्रीवरी वैकुंठ द्वार टिकट काउंटर के पास हुआ। जब टिकट बांटे जा रहे थे, तभी उन्हें खरीदने के लिए लोग एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे। जिसके बाद भगदड़ मच गई है।

दरअसल, काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे। उसी वक्त श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने के लिए कहा गया। आगे जाने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई। भागने के दौरान लोग एक-दूसरे पर चढ़ गए। मौके पर चश्मदीद ने बताया कि भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। जैसे ही पुलिस अधिकारियों ने गेट खोला, तीर्थयात्री टोकन खरीदने के लिए दौड़ पड़े। पहले टोकन पाने की ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। मेरे परिवार के बीस सदस्यों में से छह घायल हो गए हैं। हम 11 बजे कतार में लगे थे। कतार में इंतजार करते समय हमें दूध और बिस्किट दिए गए। हालांकि, बड़ी संख्या में पुरुष तीर्थयात्री टोकन के लिए दौड़ पड़े। इससे कई महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें : HMPV : चीन में फैले वायरस से हालात बेकाबू, देश में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में, महाकुंभ और दिल्ली चुनावों को निपटाना भी चुनौती

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अधिकारियों के मुताबिक, तिरुपति के विष्णु निवासम के पास भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई। इसमें कई लोग घायल भी हो गए हैं।तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने बताया था कि 10 से 19 जनवरी तक वैकुंठ एकादशी पर वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए खोले जाएंगे। इसके लिए लोग टोकन लेने के लिए लाइन में लगे थे। वैकुंठ द्वार 10 जनवरी को खोला जाना था। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के चेयरमैन कार्यालय द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। वह पीड़ितों के परिवार से गुरुवार सुबह मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें : नौकरी का अवसर : उत्तराखंड में आंगनबाड़ी सहायिकाओं व कार्यकर्ताओं के 6,500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, देखें डिटेल

Next Post

डीएम ने एयरपोर्ट के समीप बिना एनओसी के निर्माण कार्यों की रिपोर्ट तलब

डीएम ने एयरपोर्ट के समीप बिना एनओसी के निर्माण कार्यों की रिपोर्ट तलब एयरपोर्ट के समीप निर्माण को मॉनिटिरिंग करने के निर्देश  एयरपोर्ट की 10 किमी परिधि तक पक्षियों से सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभावी उपाय करने के निर्देश एयरपोर्ट की […]
d 1 13

यह भी पढ़े