Weather: एक बार फिर मौसम ने ली करवट, उत्तर भारत के राज्यों में आसमान में छाए बादल, उत्तराखंड में दो दिन बारिश का अलर्ट - Mukhyadhara

Weather: एक बार फिर मौसम ने ली करवट, उत्तर भारत के राज्यों में आसमान में छाए बादल, उत्तराखंड में दो दिन बारिश का अलर्ट

admin
w 1

Weather: एक बार फिर मौसम ने ली करवट, उत्तर भारत के राज्यों में आसमान में छाए बादल, उत्तराखंड में दो दिन बारिश का अलर्ट

देहरादून/मुख्यधारा

कई दिनों बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश राजस्थान, मध्य प्रदेश बिहार और दिल्ली में भी बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। पिछले कई दिनों से तेज धूप निकलने की वजह से उत्तर भारत में गर्मी बढ़ गई थी।

वहीं दूसरी ओर मानसून के विदा होने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में भी सुहाना मौसम है। मौसम विभाग ने पश्चिम मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात समेत 19 राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

महाराष्ट्र के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड के कुछ जिलों भारी बारिश की आशंका जताई है। उत्तराखंड के सभी जिलों में 9 और 10 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी देहरादून में भी घने बादल छाए हुए हैं।

यह भी पढें : Earthquake in Morocco: मोरक्को में शक्तिशाली भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 300 से अधिक लोगों की मौत, सैकड़ों लोग मलबे में दबे, वीडियो

उत्तराखंड मौसम विभाग ने मौसम का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी जिलों में गर्जना, बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और चट्टान गिरने की भी आशंका हो सकती है।

हरियाणा में आज 5 जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला, करनाल में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge) को लेकर किया विधानसभा घेराव,15 दिनों में मांग पूरी न होने पर सीएम आवास में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी

वहीं हिमाचल प्रदेश में मानसून 10 दिन से कमजोर पड़ा हुआ है। अगले पांच-छह दिन भी बारिश के कम आसार है।IMD के अनुसार हिमाचल में मानसून धीमा जरूर पड़ा है, लेकिन इसके जल्दी जाने की संभावना नहीं है।

देश में सबसे पहले राजस्थान से ही मानसून विदा होना शुरू होता है। इसके एक हफ्ते बाद हिमाचल से भी मानसून विदा लेता है।भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 24 जिलों में शुक्रवार रात रुक-रुक कर बारिश होती रही। भोपाल में आज सुबह से बूंदाबांदी हो रही है।

शनिवार को जबलपुर, उज्जैन, सागर, गुना, छिंदवाड़ा समेत 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में भी हल्की बारिश के आसार हैं।

यह भी पढें : Transfer to Forest Department Uttarakhand: उत्तराखंड वन विभाग में इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखें सूची

Next Post

सरकार नहीं खरीद रही भेड़ों का ऊन, तिल-तिल कर दम तोड़ रहा हस्तशिल्प उद्योग (Handicraft Industry)

सरकार नहीं खरीद रही भेड़ों का ऊन, तिल-तिल कर दम तोड़ रहा हस्तशिल्प उद्योग (Handicraft Industry) डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड की घाटियों की मनमोहक सुंदरता गढ़वाल और कुमाऊं के सुरुचिपूर्ण और रंगीन शिल्प से पूरित है। बुनाई निस्संदेह उन […]
h 1 5

यह भी पढ़े