मसूरी उप जिला चिकित्सालय का मंत्री Ganesh Joshi ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश - Mukhyadhara

मसूरी उप जिला चिकित्सालय का मंत्री Ganesh Joshi ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश

admin
masuri

मसूरी उप जिला चिकित्सालय का मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश

मसूरी/मुख्यधारा

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शुक्रवार को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में व्यवस्थाओं को जायजा लिया। मंत्री ने अधिकारियों को अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने और उन्होंने सीएमएस को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र व्यवस्थाओं में सुधार न हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढें : हादसा : टीम इंडिया के बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का रुड़की के पास हुआ एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

मंत्री जोशी ने स्वास्थ्य सचिव से फोन पर वार्ता कर अटेचमेंट पर गये तीन चिकित्सकों को तत्काल मसूरी वापस भेजने के निर्देश दिए और मसूरी में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा स्टॉफ की कमी को पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा नर्सिंग स्टॉफ की कमी होने से अस्पताल के संचालन में परेशानी हो रही है। मंत्री ने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है और शीघ्र ही इस समस्या को दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़े : Ayurveda विश्वविद्यालय के परिसरों में इन चिकित्सकों को मिली संविदा पर नियुक्ति

उन्हानें आक्सीजन प्लांट खराब होने पर भी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इसे तत्काल ठीक करवाया जाय और जो चिकित्सक उच्च शिक्षा के लिए गए हैं, उनके स्थान पर संबंधित चिकित्सकों की तैनाती की जाय। मंत्री जोशी ने कहा कि एक माह में नर्सिंग स्टॉफ की तैनाती की जायेगी। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

यह भी पढ़े : Uttarakhand Recruitment : उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : अब इस विभाग में निकली भर्ती, 13 जनवरी को आवेदन की अंतिम तिथि, पढें पूरी डिटेल

इस अवसर पर सीएमएस यतेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, अरविन्द सेमवाल, कुशाल राणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Next Post

ब्रेकिंग: देहरादून अस्पताल में भर्ती Rishabh Pant से अनिल कपूर व अनुपम खेर ने मुलाकात कर हाल जाना

ब्रेकिंग: देहरादून अस्पताल  में भर्ती ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से अनिल कपूर व अनुपम खेर ने मुलाकात कर हाल जाना हादसे में घायल हुए थे क्रिकेटर देहरादून/मुख्यधारा शुक्रवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए टीम इंडिया के […]
rishabh

यह भी पढ़े