खुशखबरी: उत्तराखंड पुलिस भर्ती (uttarakhand police bharti) की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म। 15 मई से शारीरिक दक्षता शुरू। देखें शेड्यूल - Mukhyadhara

खुशखबरी: उत्तराखंड पुलिस भर्ती (uttarakhand police bharti) की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म। 15 मई से शारीरिक दक्षता शुरू। देखें शेड्यूल

admin
police bharti

मुख्यधारा/देहरादून

लंबे समय से उत्तराखंड पुलिस में भर्ती (uttarakhand police bharti) होने के सपने संजोये युवाओं का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। आगामी 15 मई 2022 से पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक नापजोख शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी करने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

1521 पदों के लिएजारी किया गया था विज्ञापन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा (uttarakhand police bharti) के प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में जानकारी अपडेट कर दी गई है। आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी पीएसी व आई.आर.बी के आरक्षी तथा फायरमैन कुल 1521 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

चारधाम यात्रा के चलते उत्तरकाशी व चमोली जनपदवासियों की परीक्षा 15 जून से

इन पदों पर शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा (uttarakhand police bharti) 15 मई 2022 से प्रारंभ होगी। जिला उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग एवं चमोली में चार धाम यात्रा से संबंधित पुलिस विभाग की व्यस्तताओं के कारण परीक्षा 15 जून 2022 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है।

अन्य सभी 10 जिलों में यथा देहरादून हरिद्वार टिहरी उधम सिंह नगर पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं चंपावत में शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता (uttarakhand police bharti) 15 मई 2022 से होगी। इन 10 जिलों के सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आज दिनांक 8 मई 2022 से आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किये गए हैं। यह परीक्षा देहरादून में पुलिस लाइन रेसकोर्स, एस. डी. आर. एफ. मुख्यालय जॉली ग्रांट देहरादून तथा आईआरबी द्वितीय ईस्ट होप टाउन झाझरा सुद्दोवाला में होंगे।

हरिद्वार में भी 3 स्थान पुलिस लाइन रोशनाबाद 40 वी वाहिनी पीएसी तथा परेड ग्राउंड ्रञ्जष्ट क्च॥श्वरु में होंगे। उधम सिंह नगर में भी 3 स्थान पुलिस लाइन रुद्रपुर 46वी वाहिनी क्क्रष्ट तथा 31वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में होगी। नैनीताल जिले में यह 2 स्थानों पर मिनी स्टेडियम नियर बस स्टैंड हल्द्वानी तथा आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव में होगी। अन्य सभी जिलों में यह एक स्थान पर होगी।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 400 अभ्यर्थी प्रतिदिन देंगे शारीरिक दक्षता परीक्षा

प्रत्येक परीक्षण केंद्र में 400 अभ्यर्थी प्रतिदिन की संख्या में शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण होंगे। चम्पावत जिले में उप निर्वाचन कीप्रक्रियाओं के कारण 29/5/2022 से 31/5/2022 तथा 3/6/2022 को 4 दिन यह परीक्षण नहीं होगा।

सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण (uttarakhand police bharti) में फोटोयुक्त पहचान पत्र अपना प्रवेश पत्र, 2 फोटोग्राफ तथा इस परीक्षण में आयु सीमा व नापजोख में छूट सम्बन्धी जाति प्रमाण पत्र, होमगॉर्ड्स सेवा का प्रमाण पत्र तथा पर्वतीय क्षेत्र से संबंधित प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा तथा उसी के आधार पर उनको आयुसीमा में छूट तथा शारीरिक नापजोख में छूट अनुमन्य होगी।

यह भी स्पष्ट करना है कि नापजोख (uttarakhand police bharti) में अनर्ह हो जाने या शारीरिक दक्षता की किसी भी स्पर्धा में अनर्ह घोषित होने पर अभ्यर्थी अनर्ह घोषित हो जायेंगे तथा उन्हें इस आशय के प्रपत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। अर्ह अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा।

अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय 7:30 प्रात:

अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय 7:30 प्रात: है व समय पर रिपोर्टिंग आवश्यक है, अभ्यर्थी अपने साथ पानी कुछ जलपान आदि साथ लेकर अवश्य लायें जिससे उन्हें परीक्षा के दिन कठिनाई न हो।

ap1

ap2

यह भी पढें: मदर्स डे विशेष (mother’s day) : प्यार-ममता के लिए समर्पित इस दिन को बनाएं खास, मां की खुशियों में शामिल होकर दें मुस्कान

 

यह भी पढें: दुःखद accident: बद्रीनाथ मार्ग पर कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के 4 लोगों सहित पांच की मौत

 

यह भी पढें: chardham yatra 2022: विधि विधान के साथ खुले बद्रीनाथ धाम (badrinath dham) के कपाट। प्रधानमंत्री मोदी के नाम पहली पूजा हुई

 

यह भी पढें: अभी भी रेड जारी: इस IAS ने भ्रष्टाचार से खूब जमा की दौलत, 20 करोड़ नगद जब्त, ED भी हैरान

Next Post

उत्तराखंड: सुरा प्रेमियों के एटीएम पर भी लगने लगी (over rate) की सेंध!

बेलगाम शराब माफियाओं पर कौन कसेगा नकेल! देहरादून। उत्तराखंड में तो फिलवक्त लगता नहीं कि कोई शराब के ओवर रेट (over rate) को लेकर शराब माफियाओं पर नकेल कस सकेगा। कैश में तो धड़ल्ले से ओवररेटिंग होती है, किंतु शराब […]
Screenshot 20220508 193331 Facebook

यह भी पढ़े