उत्तराखंड: सुरा प्रेमियों के एटीएम पर भी लगने लगी (over rate) की सेंध! - Mukhyadhara

उत्तराखंड: सुरा प्रेमियों के एटीएम पर भी लगने लगी (over rate) की सेंध!

admin
Screenshot 20220508 193331 Facebook

बेलगाम शराब माफियाओं पर कौन कसेगा नकेल!

देहरादून। उत्तराखंड में तो फिलवक्त लगता नहीं कि कोई शराब के ओवर रेट (over rate) को लेकर शराब माफियाओं पर नकेल कस सकेगा। कैश में तो धड़ल्ले से ओवररेटिंग होती है, किंतु शराब व्यवसासियों ने अपने सेल्समैन को एटीएम से भी ओवर रेट वसूलने की खुली छूट दे रखी है। विरोध करने पर मारने तक पर उतारू हो जाते हैं।

IMG 20220507 WA0023

ताजा मामला देहरादून के आराघर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का है। यहां (लाइसेंसी शिवा सिंह) सेल्समैन से एक संवाददाता ने 6 मई को रात्रि के समय रॉयल स्टैग की बोतल मांगी और बिल काटने के लिए एटीएम कार्ड दे दिया। इस पर सेल्समैन ने820 रुपए कीमत की रायल स्टैग के एटीएम से 830 (over rate) काट दिए गए। जब संवाददाता ने विरोध किया कि इसका रेट तो 820 रुपए है, आपने दस रुपए अधिक 830 रु. (over rate) कैसे काट लिए?

IMG 20220507 WA0024

संवाददाता ने सेल्समैने को अपने मालिक को बुलाने के लिए कहा तो सेल्समैन पलटकर जवाब दिया- मालिक के कहने से ही यह सब हो रहा है, ऊपर के खर्चे कैसे चलेंगे, आपसे अगर थोड़े से ज्यादा पैसे ले लिए तो आपको क्या फर्क पड़ता है।

संवाददाता ने सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व तक रॉयल स्टैग शराब की बोतल का मूल्य रु.770/- था, जो अब बढ़कर 820/- रुपए (over rate) हो गया है, किंतु यह शराब के ठेके वाला पुराने वाला शराब का स्टॉक बेच रहा है, क्योंकि जो शराब की बोतल खरीदी गई, उस पर रु. 770/- अंकित है। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर बिना मिलीभगत के यह कैसे संभव हो सकता है?

पहले भी हो चुकी हैं इस ठेके की कई शिकायतें

बताते चलें कि संवादाता द्वारा पूर्व में भी ओवररेटिंग (over rate) की कई शिकायतें इंस्पेक्टर थाना डालनवाला, आराघर पुलिस चौकी एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को 30-07-2018, 05-01-2019, 24-01-2019, 16-02-2019, 08-01-2020 तथा 08-08-2020 को की जा चुकी हैं, किंतु उन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

IMG 20220507 WA0025

इतनी शिकायतों के बावजूद संबंधित ठेके पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न किया जाना दर्शाता है कि बिना विभागीय मिलीभगत का ऐसा संभव नहीं है।

संवाददाता का कहना है कि मेरे बैंक के एटीएम से निर्धारित मूल्य से धोखाधड़ी कर अवैध रूप से अधिक धनराशि (over rate) निकालने पर जिम्मेदार अधिकारियों को उक्त ठेके पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। किंतु लाख टके का सवाल तो वही है कि जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का…!

 

यह भी पढें: खुशखबरी: उत्तराखंड पुलिस भर्ती (uttarakhand police bharti) की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म। 15 मई से शारीरिक दक्षता शुरू। देखें शेड्यूल

 

यह भी पढें: मदर्स डे विशेष (mother’s day) : प्यार-ममता के लिए समर्पित इस दिन को बनाएं खास, मां की खुशियों में शामिल होकर दें मुस्कान

 

यह भी पढें: दुःखद accident: बद्रीनाथ मार्ग पर कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के 4 लोगों सहित पांच की मौत

 

यह भी पढें: chardham yatra 2022: विधि विधान के साथ खुले बद्रीनाथ धाम (badrinath dham) के कपाट। प्रधानमंत्री मोदी के नाम पहली पूजा हुई

 

यह भी पढें: अभी भी रेड जारी: इस IAS ने भ्रष्टाचार से खूब जमा की दौलत, 20 करोड़ नगद जब्त, ED भी हैरान

Next Post

अच्छी पहल : यहां कक्षा एक से आठवीं तक छात्र-छात्राओं को मिलेगा फोर्टिफाइड मीठा सुगंधित दूध (milk)

पौड़ी गढ़वाल। अब कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं को फोर्टिफाइड मीठा सुगंधित दूध(milk) मिलेगा। इस संबंध में प्र० जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा०शि०) / पौड़ी गढ़वाल ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8वीं तक […]

यह भी पढ़े