सियासत: अवैध जहरीली शराब और नशे का अड्डा बन चुका है प्रदेश: Yashpal Arya - Mukhyadhara

सियासत: अवैध जहरीली शराब और नशे का अड्डा बन चुका है प्रदेश: Yashpal Arya

admin
images 15

देहरादून/मुख्यधारा

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Arya) ने कहा कि प्रदेश अवैध जहरीली शराब और नशे का अड्डा बन चुका है। हरिद्वार के शिवगढ़ और फूलगढ़ गांव में कच्ची शराब ने छह लोगों की जान ले ली। इन अवैध नशे का कारोबार करने वाले माफियाओं को सरकार के ताकतवर लोगों का संरक्षण मिला होता है। इसीलिए आज तक तमाम जांचों के बाद भी न अवैध जहरीली शराब का कारोबार रुका है, न ही इनके पीछे की बड़ी मछलियों को जेल भेजा गया है।

भारतीय जनता पार्टी शासित अन्य राज्यों में भी पिछले 5 सालों में अवैध जहरीली शराब से जमकर मौतें हुई हैं। यदि केवल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य जहां पिछले 5 साल से अधिक समय से भाजपा की सरकारें हैं, की बात करें तो इन 5 सालों में अवैध जहरीली शराब से लगभग 600 लोगों की मौत हुई है।

नेता प्रतिपक्ष (Yashpal Arya) ने याद दिलाते हुए कहा कि फरवरी 2019 के महीने हरिद्वार जिले के भगवानपुर के झबरेड़ा थाने के बल्लुपुर आदि गांव में मार्च के महीने फरवरी के महीने 19 में 44 लोगों की मौत अवैध शराब की सेवन से हुई थी।

भगवानपुर अवैध शराब कांड में जो लोग पीड़ित हुए उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए तक एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं हो पाई थी। आज इन गरीबों के मासूम बच्ची दर-दर की ठोकर खाकर भीख मांगने को मजबूर हैं। इस शराब कांड की विधानसभा की समिति से जांच करवाई गई, लेकिन आज तक ये पता नहीं चला कि आखिर इस कांड के पीछे कौन था और किस विभाग की जिम्मेदारी इस अवैध रसायन को रोकने की थी।

उन्होंने बताया कि केवल भगवानपुर में ही नहीं, बल्कि इसी समय पड़ोस के उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ और कुशीनगर में भी अवैध शराब कांड हुआ, जिसमें लगभग 100 लोगों की मौत हुई।

आर्य (Yashpal Arya) ने सरकार को याद दिलाते हुए आरोप लगाया कि  सरकार ने तब दावा किया था कि अवैध शराब के व्यापार को रोकने के लिए कानून लाएंगे, परंतु इस घटना के 7 महीने बाद ही सितंबर 2019 में राजधानी देहरादून में 6 लोगों की मौत अवैध जहरीली शराब के सेवन करने से हुई। इस कांड में गिरफ्तार व्यक्ति का संबंध भारतीय जनता पार्टी से था।

कुल मिलाकर राज्य में अवैध शराब और नशीले पदार्थों का व्यापार दीमक की तरह फैल रहा है। अवैध शराब की बिक्री रुक नहीं रही है, हरिद्वार में जहरीली शराब का आतंक, पहले भगवानपुर और अब फूलगढ़ व शिवगढ़ में जहरीली शराब से मौतें हुई हैं, यह जहरीली शराब के सौदागर जो भी हों, उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

 

यह भी पढें : खुशखबरी : उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के जवानों के लिए सीएम धामी ने लिया ये बड़ा फैसला। इन कार्मिकों का होगा ग्रेड पे 4200

 

यह भी पढें : रविवार का व्यंग्यवाण (Satirical) : श्वान मालिकों की दुम…

 

यह भी पढें : हादसा : कीर्तिनगर रामपुर पुल के पास कर नदी में गिरी, पांच लोग जख्मी

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : त्यूणी में हुई कार दुर्घटना (accident) में SDRF ने किया शव बरामद

 

यह भी पढें : कार्रवाई : हरिद्वार शराब प्रकरण (Haridwar liquor case) में थाना प्रभारी, 3 पुलिस कर्मी व आबकारी निरीक्षक सहित 9 कर्मचारी सस्पेंड, तीन प्रत्याशी भी हिरासत में

Next Post

मुख्यधारा पर आज का पंचांग (panchang) राशिफल, जानिए कैसा रहेगा सोमवार 12 सितंबर का दिन

दिनांक- 12 सितंबर 2022 🌺 आज का पंचांग(panchang) 🌺 दिन – सोमवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन – याम्यायन (दक्षिणायन) गोल – सौम्य (उत्तर) ऋतु – वर्षा काल (राहु)- उत्तर दिशा मास […]
panchang Mukhyadhara 2

यह भी पढ़े