दुःखद: हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों (Kanwar Devotees) को डंपर ने कुचला, छह की मौत

admin
IMG 20220723 WA0006

मुख्यधारा

हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों (Kanwar Devotees) को डंपर ने कुचल दिया। हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई है। एक घायल हो गया।

कांवड़ यात्रियों (Kanwar Devotees) का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहा था। हाथरस जिले के सादाबाद थाना इलाके के हाथरस-आगरा मार्ग के बढ़ार चौराहा पर यह हादसा हुआ। जहां पर शनिवार रात करीब तीन बजे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों के एक जत्थे को रौंद दिया। इस दुर्घटना में 5 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी डॉक्टर से प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में एक ही मौत हो गई।

कांवड़ियों (Kanwar Devotees) का ये जत्‍था ग्वालियर के थाना उटीला के अंतर्गत आने वाले गांव बागी खुर्द से हरिद्वार गया था। वहां गंगाजल लेकर जत्‍था वापस ग्‍वालियर लौट रहा था।

हादसे की सूचना पर हाथरस के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर एडीजी आगरा राजीव कृष्ण व डीआईजी अलीगढ़ सहित एसपी विकास कुमार वैदय मौके पर पहुंचे। घायलों को बचाने के लिए तत्‍काल राहत कार्य शुरू किया गया। मृतकों के परिवारीजनों को सूचना दी जा रही है।

28 वर्षीय जबर सिंह पुत्र सुलतान सिंह, 30 वर्षीय रणवीर पुत्र अमर सिंह, 30 वर्षीय मनोज पाल पुत्र मोहन सिंह, 30 वर्षीय रमेश पाल पुत्र नाथूराम और नरेश पाल पुत्र रामनाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास पुत्र प्रभु दयाल और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान विकास ने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढें : CBSE 10th Result: सीबीएसई ने 10वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी किया, मयंक यादव रहे टॉपर

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: सीबीएसई 12वीं के नतीजों में तान्या सिंह ने किया टॉप, पूरे 500 अंक हासिल किए (CBSE 12th result decleared 2022)

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: यहां कई चौकी प्रभारियों सहित पुलिस उपनिरीक्षकों (Sub-inspector Transfer) के हो गए ट्रांसफर, देखें सूची

Next Post

बुकिंग हुई शुरू : देश में एक और नई फ्लाइट उड़ान के लिए तैयार (Akasa air), इन शहरों के बीच शुरू होगा पहला हवाई सफर

मुख्यधारा देश में जल्द ही एक और निजी कंपनी की फ्लाइट उड़ान भरने के लिए तैयार (Akasa air) है। अगले महीने 7 अगस्त को शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला अब एयरलाइन के बिजनेस में भी उतर रहे हैं। […]
IMG 20220723 WA0002

यह भी पढ़े