बड़ी खबर: आयोग(ayog) पर दिव्यांग श्रेणी का रिजल्ट जारी नहीं करने का आरोप। सीएम दरबार में पहुंचा मामला - Mukhyadhara

बड़ी खबर: आयोग(ayog) पर दिव्यांग श्रेणी का रिजल्ट जारी नहीं करने का आरोप। सीएम दरबार में पहुंचा मामला

admin
IMG 20220401 WA0003

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (ayog) पर सामान्य अध्ययन विषय में कराई गई भर्ती में दिव्यांग अभ्यर्थी की अनदेखी का आरोप लगाया गया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से भेज दी गई है।

सुभाष नगर गोपेश्वर निवासी भूपेंद्र नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (ayog) ने सामान्य अध्ययन विषय के लिए सहायक अध्यापक के 29 पदों पर रिक्तियां निकाली थी। इसमें एक पद दिव्यांग श्रेणी के दृष्टिबाधितार्थ के लिए आरक्षित था। जिसका आयोग द्वारा कई महीने बीत जाने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया है, जबकि अन्य पदों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और उन अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन चल रहा है।

इस संबंध में आयोग (ayog) को कई बार अवगत कराया जा चुका है, किंतु इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शिकायतकर्ता भूपेंद्र नेगी ने मुख्यमत्री धामी से अनुरोध करते हुए कहा है कि उउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (ayog) को निंद्रा से जगाने का प्रयास किया जाए, ताकि दिव्यांगजनों को मानसिक आघात पहुंचाने से रोका जा सके और उन्हें अपंगता महसूस होने से बचाया जा सके।

IMG 20220401 WA0003

 

यह भी पढें:वीडियो: डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा (alaknanda) का ये गीत हो रहा वायरल। डीजीपी ने भी किया है अभिनय

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: डा. निधि उनियाल (dr nidhi uniyal) प्रकरण की जांच अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को सौंपी

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: डा. निधि उनियाल मामले में सीएम धामी ने लिया ये बड़ा फैसला #dr nidhi uniyal

 

यह भी पढें: ज्वलंत सवाल: अफसर की पत्नी जो कहे, वो सही! #dr nidhi uniyal

Next Post

ब्रेकिंग: सचिवालय में इन अधिकारियों के हुए प्रमोशन (promotion)। देखें सूची

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शासन ने कई अधिकारियों का प्रमोशन (promotion) कर दिया है। इन सात अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें सूची   यह भी पढें: बड़ी खबर: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर […]
sachiwale

यह भी पढ़े