Loksabha Chunav : कल चुनाव आयोग लोकसभा के साथ इन चार राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की भी तारीखों का करेगा एलान - Mukhyadhara

Loksabha Chunav : कल चुनाव आयोग लोकसभा के साथ इन चार राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की भी तारीखों का करेगा एलान

admin
l 1

Loksabha Chunav : कल चुनाव आयोग लोकसभा के साथ इन चार राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की भी तारीखों का करेगा एलान

16 मार्च से लागू हो जाएगी आचार संहिता

मुख्यधारा डेस्क

कई दिनों से केंद्रीय चुनाव आयोग में चला आ रहा विवाद अब शांत हो चुका है। दो नए चुनाव आयुक्तों, ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू की नियुक्ति के बाद आयोग फिर एक्टिव हो गया है । शनिवार, 16 मार्च दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजाने के लिए तैयार है। नवनिुयुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे।

चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि 543 सीटों के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव 7 या 8 फेज में हो सकते हैं। इसके साथ ही ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भी होगा।

यह भी पढें : उत्तराखंड में जमीन खरीदना अब नहीं रहेगा आसान!

इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव सात चरणों में करवाए गए थे। पिछली बार 10 मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान किया था। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग हुई थी। नतीजे 23 मई को आए थे। उस चुनाव के वक्त देश में 91 करोड़ से ज्यादा वोटर्स थे, जिनमें से 67 फीसदी ने वोट डाला था।

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की थी। 2014 में बीजेपी ने 282 सीट जीती थी, जबकि 2019 में 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, एनडीए ने 353 सीटें हासिल की थी. बीजेपी को 37.7% से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि एनडीए ने 45% वोट हासिल किए थे। कांग्रेस 52 सीटों पर ही जीत सकी थी। इस बीच राजनीतिक पार्टियां चुनावी अखाड़े में जमकर पसीना बहा रही हैं और मतदाताओं को आकर्षित करने में लगी हुई हैं।

यह भी पढें : मुख्यमंत्री आवास में धूमधाम से मनाया गया लोक पर्व फूलदेई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए हैट्रिक लगाने की जुगत में है, जबकि विपक्ष ने पीएम मोदी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया है और एनडीए को तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए पूरी कोशिश में जुटा हुआ है।

आचार संहिता लागू होने के बाद मौजूद सरकार कोई भी नया नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी और नही उसका एलान कर सकेगी। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नई सरकार का गठन करना होगा।

यह भी पढें : नाजुक हिमालय (Himalaya) में निर्माण की चुनौती

Next Post

सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग दीपक कुमार ने मेरी योजना पुस्तक श्री महाराज जी को की भेंट

सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग दीपक कुमार ने मेरी योजना पुस्तक श्री महाराज जी को की भेंट श्री महाराज जी ने कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखण्ड शासन को दी बधाई देहरादून/मुख्यधारा कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की ओर से प्रकाशित पुस्तक मेरी योजना की […]
m

यह भी पढ़े