IPL starts : आईपीएल की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी, पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच, 28 मई को फाइनल - Mukhyadhara

IPL starts : आईपीएल की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी, पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच, 28 मई को फाइनल

admin
IMG 20230331 WA0046

IPL starts 16वां सीजन : आईपीएल की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी, पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी

मुख्यधारा डेस्क 

देश में एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का आगाज हो गया है। शुक्रवार शाम 7 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का 16वां सीजन धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ। मुकाबले से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी हुई।

सेरेमनी देखने के लिए सवा लाख दर्शक स्टेडियम पहुंचे। पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है। आईपीएल मैच को लेकर दर्शकों में भारी रोमांच देखा जा रहा है। मंदिरा बेदी ने करीब 55 मिनट चली ओपनिंग सेरेमनी को होस्ट किया।

IMG 20230331 WA0047

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस के साथ ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुई। उन्होंने केसरिया, लहरा दो, अपना बना ले, झूमे जो पठान, राबता, शिवाय, जीतेगा-जीतेगा, चढ़ेया डांस का भूत, राबता और शुभानल्लाह जैसे गानों पर परफॉर्मेंस दी। उन्होंने करीब आधे घंटे तक अपने गानों से दर्शकों को बांधे रखा।

साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली, नाटू-नाटू और ढोलिडा जैसे गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी। उनसे पहले एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने 5 मिनट तक तूने मारी एंट्रियां और चौगाड़ा तारा जैसे गानों पर डांस किया।

सेरेमनी के बाद आईपीएल का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। बता दें कि गुजरात पिछले सीजन की चैंपियन टीम है। पांड्या की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

पांड्या की इस बार भी निगाहें ट्रॉफी पर होंगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है। धोनी इस बार टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे।

IMG 20230331 WA0048

28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स :

एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, सुभ्रांशु सेनापति, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, महेश ठीकशाना, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, बेन स्टोक्स, सिसंडा मगाला, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा ।

गुजरात टाइटंस :

शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, जयंत यादव, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल, दर्शन नालकंडे, प्रदीप सांगवान, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, उर्विल पटेल ।

Next Post

1 April : नए वित्त वर्ष (Financial year 2023-24) में आज से हुए ये 11 बड़े बदलाव, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए, जानिए एक नजर

1 अप्रैल : नया वित्त वर्ष (Financial year 2023-24) बदलाव लेकर आया, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए, आज से हुए ये 11 बड़े बदलाव, जानिए एक नजर मुख्यधारा डेस्क  आज 1 अप्रैल है। इसी तारीख को देश-विदेशों में ‘फर्स्ट […]
IMG 20230401 WA0004

यह भी पढ़े