उफ़ सर्दी : कड़ाके की ठंड और कोहरे से कांपा उत्तर भारत (North India), जनजीवन बुरी तरह चरमराया, कुछ दिनों तक ऐसे ही रहेगा मौसम - Mukhyadhara

उफ़ सर्दी : कड़ाके की ठंड और कोहरे से कांपा उत्तर भारत (North India), जनजीवन बुरी तरह चरमराया, कुछ दिनों तक ऐसे ही रहेगा मौसम

admin
k 1 2

उफ़ सर्दी : कड़ाके की ठंड और कोहरे से कांपा उत्तर भारत (North India), जनजीवन बुरी तरह चरमराया, कुछ दिनों तक ऐसे ही रहेगा मौसम

मुख्यधारा डेस्क

पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से कराह उठा है। ठंड की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इसके साथ यातायात व्यवस्था भी चरमरागई गई है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धूप के दर्शन नहीं हुए हैं।

वहीं मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी भी हुई। पूरा उत्तर भारत करके की ठंड में बेहाल है। पिछले 15 दिनों से लगातार पड़ रही करके की ठंड की वजह से स्वास्थ्य पर भी बुरा असर हुआ है। घरों में कोहरे की वजह से सीलन और चिपचिपाहट भी आ गई है। लोग सड़क किनारे अलाव ताप रहे हैं। अब लोगों को मौसम साफ होने और धूप निकलने का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढें : स्वास्थ्य मंत्री के हाथों नर्सिंग अधिकारी (nursing Officer) का नियुक्ति पत्र पाकर खिले युवाओं के चेहरे

देश के 19 राज्य ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है। पंजाब के 13 और हरियाणा के 12 शहरों में बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और बिहार में एक या दो जगहों पर घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति रह सकती है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में घना कोहरा छा सकता है।

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बरेली, कानपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, मैनपुरी और एटा में घना कोहरा छाया हुआ है।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले पर बालक के जन्म पर भी (प्रथम दो प्रसव पर) मिलने वाली महालक्ष्मी किट (Mahalaxmi Kit) का शासनादेश जारी :- रेखा आर्या

उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओला गिरने का अलर्ट है। कानपुर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे ठिठुरन बढ़ गई। लखनऊ में सुबह से बादल छाए हैं। 60 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट है। कोहरे के कारण दिल्ली से यूपी आने वाली 49 ट्रेन लेट चलीं। मौसम विभाग ने यूपी में 11 जनवरी तक बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई है।

वहीं गुजरात के पूर्वी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में हल्की बारिश हो सकती है।

राज्य में मौसम विभाग ने नए साल के दूसरे हफ्ते में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद लगाई है। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य भर के विभिन्न जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि कई जगह पर हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। करीब 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे किसानों के लिए मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर सामने आई है। राज्य अधिकतम जिले मौसम की करवट लेने से प्रभावित रहेंगे।

यह भी पढें : राम मंदिर के लिए कल्याण सिंह (Kalyan Singh) ने मारी थी सत्ता को ठोकर

मौसम विभाग की तरफ से राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में खासतौर पर हल्की बारिश और बर्फबारी के संकेत दिए गए हैं। इन जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी देहरादून में भी मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कई जगह पर गरज के साथ हल्की बारिश भी सकती है।

देहरादून में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट की संभावना है। कोहरा होने पर गाड़ी चलाते समय या किसी ट्रांसपोर्ट के जरिए ट्रैवल करते समय सावधानी रखें। ड्राइविंग धीरे करें और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। ट्रैवल शेड्यूल के लिए एयरलाइंस, रेलवे और स्टेट ट्रांसपोर्ट के संपर्क में रहें। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले उड़ानों की स्थिति चेक कर लें। जब तक इमरजेंसी न हो, तब तक बाहर निकलने से बचें और चेहरे को ढंक कर रखें।

यह भी पढें : मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को लोन आधारित न करते हुए सब्सिडी आधारित करने का मजबूत प्रस्ताव जल्द आएगा कैबिनेट में

Next Post

"इन्टरनेशनल कानक्लेव कम बॉयर सेलर मीट" कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक

“इन्टरनेशनल कानक्लेव कम बॉयर सेलर मीट” कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक देहरादून/मुख्यधारा सूबे की कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में जनवरी माह में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद विकास प्राधिकरण […]
j 1 5

यह भी पढ़े