जीवन का उद्देश्य रक्तदान महादान का होना चाहिए : वृक्षमित्र डॉ. सोनी

admin
t 1 8

जीवन का उद्देश्य रक्तदान महादान का होना चाहिए : वृक्षमित्र डॉ. सोनी

देहरादून/मुख्यधारा

मानव जीवन का धरती में आने का सबसे बड़ा उद्देश्य लोगों की सेवा करने का होना चाहिए। पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी जहां शिक्षा, प्रकृति को बचाने के लिए कार्य करते हैं वहीं मानव सेवा के लिए ततपर रहते हैं। डॉ सोनी के सौजन्य से राजकीय दून मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध दून चिकित्सालय ब्लड बैंक में अपने साथी शिक्षक सुशील कुमार कांदली प्रवक्ता हिंदी राइका मरोड़ा सकलाना से रक्तदान करवाकर तीन सौ पंचास मिली लीटर खून का जरूरत मंद लोगों के लिए दान किया।

यह भी पढ़ें : आस्था का महाकुंभ : संगम नगरी में शुरू हुआ पहला शाही स्नान, विभिन्न अखाड़ों और नागा-साधुओं ने लगाई डुबकी, देश-विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालु

सुशील कांदली ने कहा यह मेरा पांचवे बार का रक्तदान हैं मेरे द्वारा समय समय पर रक्तदान किया जाता हैं यह सीख मुझे वृक्षमित्र डॉ सोनी से मिली कि हमें निस्वार्थ भाव से कार्य करना चाहिए। वहीं डॉ सोनी ने कहा हमारा धरती में आने का उद्देश्य तभी सफल होगा जब हम एक दूसरे की सेवा कर सके उन्होंने जन जन से अपील की खून का बनना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है इसका समय पर दान करना चाहिए ताकि हमारे छोटे प्रयास से किसी की जान बच सके। ब्लेड बैंक चिकित्सालय द्वारा एक एक जूट का बैंग भी दिया गया। डॉ सना उमर, डॉ नितेश गुप्ता, किरन सोनी, तन्नू, आशीष खाली, दीपक जगवाण, गणेश गोदियाल, अमित आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : बेरोजगारों को रोजगार के बड़े-बड़े सपने दिखाने वाली प्रदेश सरकार विकास और रोजगार देने में हुई विफल साबित: शीशपाल बिष्ट

Next Post

रूद्रनाथ ट्रैक पर लगेंगे डीआरडीओ के बायो-डाइजेस्टर टॉयलेट्स

रूद्रनाथ ट्रैक पर लगेंगे डीआरडीओ के बायो-डाइजेस्टर टॉयलेट्स केदानाथ वन प्रभाग को अवमुक्त की गयी 30 लाख की धनराशि। चमोली / मुख्यधारा रूद्रनाथ यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए डीआरडीओ के ग्रीन हाई टेक प्रीफैब्रिकेटेड बायो […]
r 4

यह भी पढ़े