कांग्रेस की गारंटी : दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक और गारंटी का किया वादा, 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

admin
c 1 5

कांग्रेस की गारंटी : दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक और गारंटी का किया वादा, 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

मुख्यधारा डेस्क

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने जनता से एक और वादा किया है। कांग्रेस ने दावा किया कि आप की 200 यूनिट के मुकाबले कांग्रेस फ्री बिजली योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और साथ में राशन किट भी फ्री दी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान तेलंगाना के सीएम रेमंत रेड्डी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ कांग्रेस की चौथी और पांचवीं गारंटी दी। कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो दिल्ली वासियों को 400 यूनिट तक बिजली के उपयोग का कोई पैसा नहीं देना होगा।

यह भी पढ़ें : देवभूमि का अन्ना संवारेगा तीर्थनगरी ऋषिकेश, भारी जनसमर्थन मिलते देख भाजपा-कांग्रेस का बढ़ रहा सिरदर्द

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार रात प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी। इस सूची में 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें से दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं: बवाना और करोल बाग। बता दें कि कांग्रेस ने 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 68 उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इससे पहले चार अलग-अलग सूचियों में कुल 63 प्रत्याशी घोषित किए गए थे। कांग्रेस उम्मीदवारों की इस पांचवीं सूची में कुल पांच नाम शामिल हैं। पार्टी ने बवाना से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सोमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र विकास की “गारंटी” : सीएम धामी

कांग्रेस ने मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी। इस महीने की शुरुआत में उसने एकमात्र उम्मीदवार की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी के मुकाबले के लिए कालकाजी से महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा को मैदान में उतारा गया। गत 24 दिसंबर को पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी। बता दें, दिल्ली में पांच फरवरी को चुनाव होंगे, जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।

यह भी पढ़ें : भाजपा का संकल्प पत्र, खोदा पहाड़ निकली चुहिया : गरिमा दसौनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऋषिकेश: सुणि ल्यावा हे उत्तराखंडियों, एकजुट-मुकमुठ हो जावा, गीत से नरेंद्र सिंह नेगी ने की मास्टरजी को समर्थन देने की अपील, हजारों की भीड़ देख विपक्षियों में खलबली

ऋषिकेश: सुणि ल्यावा हे उत्तराखंडियों, एकजुट-मुकमुठ हो जावा, गीत से नरेंद्र सिंह नेगी ने की मास्टरजी को समर्थन देने की अपील, हजारों की भीड़ देख विपक्षियों में खलबली ऋषिकेश/मुख्यधारा ऋषिकेश के आइडीपीएल ग्राउंड में आज अपराहन जैसे ही गढऱत्न नरेंद्र […]
r 1 19

यह भी पढ़े