सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के प्रयासों से पंडित हर गोविंद पंत और विक्टर मोहन जोशी का नाम जिला अस्पताल की पर्चियों पर पुनः अंकित

admin
a 1 10

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के प्रयासों से पंडित हर गोविंद पंत और विक्टर मोहन जोशी का नाम जिला अस्पताल की पर्चियों पर पुनः अंकित

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

अल्मोड़ा जिला अस्पताल की पर्चियों पर स्वतंत्रता सेनानियों पंडित हर गोविंद पंत और विक्टर मोहन जोशी का नाम अब स्थायी रूप से अंकित कर दिया गया है। इस बदलाव के पीछे सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के प्रयास और प्रतिबद्धता रही।

s 1 15

पिछले वर्ष महिला अस्पताल के जिला अस्पताल में विलय के बाद, अस्पताल की पर्चियों से इन दोनों महापुरुषों का नाम गायब हो गया था। इस त्रुटि को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन स्वतंत्रता सेनानी विक्टर मोहन जोशी की 85वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संजय पाण्डे ने यह मुद्दा विक्टर मोहन जोशी स्मारक समिति और अस्पताल प्रबंधन के समक्ष उठाया। उन्होंने इसे स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में गंभीर चूक करार दिया।

यह भी पढ़ें : ऋषिकेश: सुणि ल्यावा हे उत्तराखंडियों, एकजुट-मुकमुठ हो जावा, गीत से नरेंद्र सिंह नेगी ने की मास्टरजी को समर्थन देने की अपील, हजारों की भीड़ देख विपक्षियों में खलबली

अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच.सी. गड़कोटी ने इस गलती को स्वीकारते हुए इसे अनजाने में हुई त्रुटि बताया और तत्काल सुधार का आश्वासन दिया। प्रारंभ में, पर्चियों पर केवल मुहर लगाकर नाम अंकित किया गया था, लेकिन संजय पाण्डे इससे संतुष्ट नहीं थे। उनका कहना था कि पंडित हर गोविंद पंत और विक्टर मोहन जोशी दोनों ने आजादी की लड़ाई में अमूल्य योगदान दिया है, और दोनों को समान रूप से सम्मान देना आवश्यक है।

संजय पाण्डे के दृढ़ प्रयास और स्मारक समिति के समर्थन के बाद, प्रशासन ने पर्चियों पर स्थायी रूप से इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित कर दिए।

संजय पाण्डे ने इस ऐतिहासिक सुधार पर खुशी जताते हुए कहा,
यह केवल एक नाम भर नहीं है, बल्कि यह हमारी स्वतंत्रता संग्राम की धरोहर और इन सेनानियों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।”

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की गारंटी : दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक और गारंटी का किया वादा, 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

इस सुधार के लिए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और डॉ. गड़कोटी का आभार व्यक्त किया। यह पहल स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान और उनकी विरासत को बनाए रखने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर शिकंजा कसेगा एमडीडीए

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर शिकंजा कसेगा एमडीडीए प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बैठक लेकर छह सदस्यीय टीम का किया गठन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भ्रामक जानकारी देने वालों को ट्रैक करेगी यह टीम अपने फेसबुक […]
s 1 14

यह भी पढ़े