यूसीसी लागू करने पर महाराज ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया

admin
s 1 31

यूसीसी लागू करने पर महाराज ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया

देहरादून/मुख्यधारा

कैबिनेट सतपाल महाराज ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों की मेहनत और दिन रात काम करने के बाद यूसीसी लागू होना प्रदेश एवं देश के लिए गौरव की बात है।

महाराज ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि यूसीसी से सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और दायित्व सुनिश्चित होंगे। समान नागरिक संहिता प्रधानमंत्री द्वारा देश को विकसित, संगठित, समरस और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड नगर निकाय: 10 नगर निगमों में भाजपा का परचम, श्रीनगर से निर्दलीय जीती, ऋषिकेश में ‘मास्टरजी’ हार कर भी जीते

महाराज ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने के पश्चात अब समाज में जाति, धर्म, क्षेत्र व लिंग के आधार पर भेद करने वाले लोगों पर कानून के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Next Post

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल से होगा उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 का आगाज

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल से होगा उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 का आगाज विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी 2 फरवरी को नरेंद्रनगर राजदरबार में‌ होगी तय देहरादून/मुख्यधारा विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने […]
c 1 20

यह भी पढ़े