नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने ली पद की शपथ
शपथ ग्रहण समारोह के बाद अध्यक्ष शाह ने गिनाई नगर के विकास की योजनाएं व प्राथमिकताएं
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
नगर निकाय चुनावों में निर्वाचित नगर पंचायत,पालिका अध्यक्ष ,सभासदों शुक्रवार को का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने पुरोला नगर पालिका परिषद नव निर्वाचित अध्यक्ष विहारी लाल शाह एवं सभासदों को पद की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष व सभासदों नें नगर के सातों वार्डों में सफाई,स्वच्छता,विकास को प्राथमिकता देने की बात कही साथ ही नगर के चौमुखी विकास को आगामी पांच वर्षों की योजना व प्राथमिकताएं गिनाई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विहारी लाल शाह के साथ सातों वार्डों के सभासद मनोज हिमानी,हिमश्वेता असवाल,करूणा बिष्ट व अंकित रावत,अनुराधा गुंसाई,पूनम नेगी व रितेश गोदियाल ने शपथ ग्रहण के बाद अपने-अपने वार्डो में नियमित स्वच्छता रास्तों,घरों नालियों के कचरा प्रबंधन में सुधार एवं स्वच्छता के प्रति आम जन को जागरूकता की प्रतिबद्धता का संकल्प लिया।
बोर्ड सदस्यों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर को प्रदुषण मुक्त बनानें को वृहद वृक्षारोपण व प्रदूषण नियंत्रण के उपाय अपनानें का भी संकल्प लिया।
ईओ प्रदीप दयाल ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद बोर्ड की प्रथम बैठक में औपचारिक परिचय नगर पालिका क वार्डों के चौमुखी विकास के बारे में चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें :रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम वेलोड्रोम में साइकिलिंग पदक विजेताओं को मेडल प्रदान कर सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं
शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौहान,लोकेंद्र रावत,गिरवीर नेगी, राजपाल रावत,कविंद्र असवाल,जयेंद्र सिंह राणा,व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार,जयेंद्र रावत,सुर्ति लाल,रोजी सिंह सौंदाण समेत ईओ प्रदीप दयाल,प्रकाश कुमार,अमीचंद शाह,विरेंद्र नेगी एवं जगवीर रावत, जगदीश गुसांई आदि मौजूद थे।