Header banner

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के फैकल्टी मेंबरों ने ज्वाइन किया ऑनलाइन एफडीपी कोर्स

admin
IMG 20250221 WA0040

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के फैकल्टी मेंबरों ने ज्वाइन किया ऑनलाइन एफडीपी कोर्स

देहरादून/मुख्यधारा

राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ (एनआईटीटीटीआर) द्वारा आयोजित फैकल्टी डेवपलपमेंट प्रोग्राम के तहत “प्रोजेक्ट मैनेजमेंट फॉर बिजनेस स्टार्टअप” विषय पर एफडीपी का आयोजन किया गया। इसमें रिमोट सेंटर के रूप में एसजीआरआर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं कॉमर्स स्टडीज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ऑनलाइन रिमोट सेंटर में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं कॉमर्स स्टडीज के फैक्ल्टी सदस्य और रिसर्च स्कॉलर शामिल हुए। 17 तारीख से शुरू हुई इस पांच दिवसीय एफडीपी में जहां शिक्षकों को काफी कुछ नया सीखने को मिला, वहीं रिसर्च स्कालरों को बिजनेस को शुरू करने एवं उसे आगे बढ़ाने तरीकों के बारे में पता चला।

IMG 20250221 WA0039

यह भी पढ़ें : रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, छह विधायक भी बनाए गए मंत्री, पीएम मोदी समेत भाजपा और सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे

यही नहीं स्टार्टअप को लेकर शिक्षकों और रिसर्च स्कालरों के मन में उठने वाले काफी प्रश्नों का भी एफडीपी में विशेषज्ञों ने समाधान किया। एफडीपी में स्टार्टअप के प्रबंधन और उनके संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर भी चर्चा की गई जो न केवल शिक्षाविदों के लिए, बल्कि शोधकर्ताओं और स्टार्टअप के प्रबंधकों के लिए भी फायदेमंद सिद्ध हुई।

आयोजकों का मानना है कि इस जानकारी से अगर कोई अपना व्यवसाय करता है तो काफी लाभ होगा। एफडीपी में बाहर के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। स्कूल की डीन प्रो. सोनिया गंभीर ने कहा कि यह अवसर प्रदान करने के लिए वह कुलपति प्रो. कुमुद सकलानी मैडम का धन्यवाद करती हैं।

कुलपति के कुशल नेतृत्व में इस तरह के कार्यक्रम आगे भी वे कराती रहेंगी। एफडीपी में प्रो. विपुल जैन, डॉ. सुचिता गेरा, डॉ. मोनिका बंगारी, डॉ. ममता बंसल, डॉ. मिनी श्रीवास्तव आदि फैकल्टी एवं शोध छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बजट सत्र: आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी उत्तराखंड की धामी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण कड़ी हैं ए०एन०एम० : डॉ. मनोज कुमार शर्मा

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण कड़ी हैं ए०एन०एम० : डॉ. मनोज कुमार शर्मा जनपद देहरादून में 50 ए0एन0एम0 को मिली तैनाती, चकराता व कालसी में मिली नियुक्ति देहरादून/मुख्यधारा जनपद देहरादून में शुक्रवार को दूरस्थ चिकित्सा इकाईयों रिक्त पदों पर […]
IMG 20250221 WA0011

यह भी पढ़े