ग्राफिक एरा में एन्युअल एथलेटिक्स मीट का आगाज़, बारिश भी नहीं रोक सकी युवाओं का जोश
देहरादून/मुख्यधारा
ग्राफिक एरा में आज एन्युअल एथलेटिक्स मीट का आगाज़ बढ़े उत्साह के साथ हुआ।
एन्युअल एथलेटिक्स मीट का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मेन ग्राउंड में किया गया। तीन दिवसीय एथलेटिक्स मीट में ढाई हजार छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं में भाग लेंगे। इसमें 100 मी. रेस, 200 मी. रेस, 400 मी. रेस, 800 मी. रेस, रिले रेस, लड़कों की 1500 मी. रेस, शाॅट पुट व लांग जम्प शामिल हैं। आज पहले दिन 703 युवाओं ने 100 मी. रेस, 416 ने शाॅट पुट व 329 ने लांग जम्प में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। ये खेल अलग-अलग भागों में आयोजित किये गए। इन प्रतियोगिताओं में 32 एथलीट्स को 100 मी. रेस, 10 को लांग जम्प व 20 को शाॅट पुट में अगले दौर के लिये चुन लिया गया है।
बारिश के बावजूद युवा एथलीट्स ने पूरे जोश के साथ विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया और अपनी क्षमताओं के साथ ही खेल भावना का परिचय दिया। दर्शकों में मौजूद छात्र-छात्राएं तालियां बजाकर अपने सहपाठियों का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आये। खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा एथलीट्स को फाइनल में अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें : परिसंपत्तियों के बंटवारे संबंधित समस्त प्रस्ताव करें तैयार : महाराज