आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए संजीवनी है प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना : माला राज्यलक्ष्मी शाह

admin
r 1 7

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए संजीवनी है प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना : माला राज्यलक्ष्मी शाह

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू ग्राम में मनाया गया सातवां जन औषधि दिवस

देहरादून/मुख्यधारा

शुक्रवार को साथ में जन औषधि दिवस के अवसर पर जनपद देहरादून के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू ग्राम में स्थापित भारतीय जन औषधि केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माला राज्यालक्ष्मी शाह, मा० लोकसभा सांसद, टिहरी गढ़वाल द्वारा आमजन को जन औषधि केंद्र के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें : सीएम को छोटे भाई व ऊर्जावान मुख्यमंत्री जैसे शब्दों का प्रयोग कर पीएम मोदी ने धामी का बढाया कद, हाथ मिलाकर व पीठ थपथपाकर दी शाबाशी

इस अवसर पर उन्होंने जन औषधि केंद्र के संचालक एवं अन्य उपस्थित लाभार्थियों से भी बात की और उनके अनुभवों के बारे में चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने जन औषधि केंद्र में पहुंचे मरीजों एवं अन्य लाभार्थियों को दवा वितरित की और उनसे अपील की कि वह अन्य लोगों को भी जन औषधि केंद्र के महत्व के बारे में आवश्यक जानकारी दें।

यह भी पढ़ें : शीतकालीन गद्दी स्थल पर पूजा अर्चना कर पीएम ने निहारा भव्य हिमालय

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, स्थानीय पार्षद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप राणा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ ओझा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतीक थापा, स्थानीय जनता, आशा कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे।

Next Post

होली से पहले मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, शिकंजे में मिलावखोर

होली से पहले मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, शिकंजे में मिलावखोर बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग अभियान, 3 कुंतल पनीर व 60 किलो मावा किया मोके पर नष्ट हरिद्वार-देहरादून में सक्रिय तस्कर, ग्रामीण इलाकों में मिलावटी खाद्य […]
s 1 10

यह भी पढ़े