‘पिनाक (Pinak)’ में बिखरा सांस्कृतिक जलवा, इंडो-वेस्टर्न से लेकर कोरियन पॉप पर झूमे छात्र - Mukhyadhara

‘पिनाक (Pinak)’ में बिखरा सांस्कृतिक जलवा, इंडो-वेस्टर्न से लेकर कोरियन पॉप पर झूमे छात्र

admin
p 1 21

‘पिनाक (Pinak)’ में बिखरा सांस्कृतिक जलवा, इंडो-वेस्टर्न से लेकर कोरियन पॉप पर झूमे छात्र

देहरादून/मुख्यधारा

रैंप वाक पर कदमताल करते मॉडल्स हों या फिर उत्तराखंडी गानों पर थिरकते कदम, दिलकश आवाज़ में पिरोये बॉलीवुड गाने हों या फिर कोरियन पॉप का जलवा, ‘पिनाक’ कल्चरल नाइट्स में सांस्कृतिक छटा जमकर बिखरी, जिसमें छात्रों की रैंप वाक ने पिनाक को और भी धमाकेदार बना दिया।

p 2 9

यह भी पढें : 2000 note out of circulation: 2000 के नोट सरकुलेशन से बाहर, साढ़े 6 साल बाद फिर नोटबंदी की यादें हुई ताजा

शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में पिनाक के तीसरे दिन कल्चरल नाईट का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने इंडो-वेस्टर्न से लेकर कोरियन फ्यूज़न से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती-गणेश वंदना से हुयी, जिसमें छात्रों ने लोकनृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम का शानदार आग़ाज़ किया।

p 3 5

इसके पश्चात बॉलीवुड के फास्ट डांस ट्रैक पर छात्रों ने एक के बाद एक बेहतरीन डांस करके सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। अब बारी थी क्षेत्रीय गानों की, जिसमें दैणा होया, तपा तिनी, हाथ थमाली, कस्तोह माया, क्रीम पाउडर जैसे खूबसूरत गानों से छात्रों ने इस शाम को लोकसंस्कृति के रंगों से सराबोर कर दिया। अब क्षेत्रीय संस्कृति के बाद मनोरंजन का कारवाँ बढ़ निकला कोरिया की गलियों में, जहां कोरियन पॉप का जलवा बिखरने वाला था। जैसे ही छात्रों ने कोरियन पॉप पर कदम थिरकाने शुरू किये, भीड़ भी उनके साथ झूमने लगी।

यह भी पढें : बड़ी खबर : आरबीआई ने 2000 के नोटों (2000 notes) को लेकर की ये बड़ी घोषणा, सितंबर तक इन नोटों को बैंकों में कर सकते हैं वापस

p 4 3

कलचरल नाईट की ये शाम सज चुकी थी फ्यूजन के नाम। कोरियन पॉप के बाद अब बारी थी हिपहॉप की। मॉडल्स की अगवानी को रैंप तैयार था और सभी की धडकनें बढ़ चुकी थीं। जैसे ही हिपहॉप म्यूजिक शुरू हुआ और मॉडल्स 80 और 90 के दशक के कॉस्टयूम पहनकर रैंप वाक करते हुए आगे बढ़े तो भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका इस्तक़बाल किया|प्रतिभागियों में भी गर्मजोशी झलक रही थी, आखिर इन्हीं में से आज की रात मिस्टर और मिस पिनाक का फ़ैसला जो होने वाला था। और फैशन के इस बेहतरीन शो के साथ ‘पिनाक’ कल्चरल फेस्ट कि ये रंगारंग रात एक यादगार लम्हा बनकर सभी के दिलों में सज गयी।

p 5 2

यह भी पढें : ब्रेकिंग: UKSSSC की 21 मई को आयोजित होगी ये भर्ती परीक्षा, पढ़ें आदेश

इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संजय बंसल, उपकुलाधिपति अमन बंसल, कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति और छात्र उपस्थित रहे।

 

Next Post

एसजीआरआर विश्वविद्यालय(SGRR University) में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला आयोजित

एसजीआरआर विश्वविद्यालय (SGRR University) में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला आयोजित विशेषज्ञों ने नई शिक्षा नीति के सुगम क्रियान्वयन व प्रभावी बिन्दुओं को रेंखाकित किया देहरादून/मुख्यधारा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज की ओर […]
s 1 12

यह भी पढ़े