शासन ने कई पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इससे पहले आज 2 पीसीएस अधिकारियों एवं 2 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल भी किया गया था।
आज सचिव प्रभारी भूपाल सिंह मनराल द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार 10 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
स्थानांतरित होने वाले अधिकारियों में आलोक कुमार पांडे को नगर आयुक्त हरिद्वार का प्रभार भी सौंपा गया है। हेमंत कुमार वर्मा को अपर आयुक्त कर देहरादून के पदभार से मुक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी बागेश्वर के पद पर तैनात किया गया है। राहुल कुमार गोयल को अपर जिलाधिकारी बागेश्वर के पदभार से मुक्त करते हुए अपर आयुक्त कर देहरादून बनाया गया है। मोहन सिंह बर्निया को अपर जिलाधिकारी चमोली से रिमूव करते हुए अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम देहरादून बनाया गया है। सुश्री शिप्रा जोशी को डिप्टी कलेक्टर चंपावत से स्थानांतरित करते हुए डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा बनाया गया है। गौरव पांडे को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा का प्रभार भी दिया गया है। हिमांशु कफल्टिया को डिप्टी कलेक्टर चंपावत बनाया गया है। जितेंद्र वर्मा को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया है। कुमकुम जोशी को डिप्टी कलेक्टर चमोली स्थानांतरित किया गया है। संदीप कुमार को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया है। सुधीर कुमार को डिप्टी कलेक्टर चमोली के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
उक्त स्थानांतरित होने वाले सभी पीसीएस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अवमुक्त विभाग पदभार से कार्यमुक्त होने तथा नवीन तैनाती के पद पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को सूचित करेंगे।