…और उस महिला का ये रील बन गया आखिरी!

admin
v
उत्तरकाशी/मुख्यधारा
आज एक  महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त वायरल हो रहा है। बताया गया कि नेपाल मूल की एक  महिला उत्तरकाशी घूमने आई थी, जहां वह मर्णिकाघाट पर रील्स बनाने के लिए भागीरथी नदी में उतर गई। बदकिस्मती से इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और और देखते ही देखते वह नदी की तेज धारा में बह गई। इस तरह सोशल मीडिया पर अत्यधिक व्यूज पाने की चाहत में ये रील उस महिला की आखिरी रील बन गई।

इस प्रकार उपरोक्त वीडियो देखकर महसूस किया जा सकता है कि उक्त महिला अपने माता-पिता, भाई-बहिन आदि लोगों को रोते-बिलखते छोड़ कर आजीवन ऐसा दुख देकर चली गई, जिसके घाव शायद ही कभी भर पाएंगे! जिनके साथ वह उत्तरकाशी घूमने आई होगी, वे भी क्या मुंह लेकर वापस घर लौटेंगे।
वहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब महिला नदी में डूबती जा रही थी, इसी दौरान एक बच्चा मम्मी-मम्मी कहकर तेज आवाज में पुकार रहा था। हालांकि यह बच्चा डूबने वाली महिला का ही है या फिर कोई और, इस बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।
दरअसल ऐसी कहानी नेपाल मूल की उक्त महिला की अकेले की नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर छाने और अधिक व्यूज़ पाने के नशे में आज हर कोई चूर है। रील के दलदल से निकलने के लिए जब तक लोग संभलने का प्रयास करते हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
कुल मिलाकर लोगों, खासकर युवाओं को उपरोक्त वीडियो को देखकर ऐसी रील बनाने से बचना चाहिए, जो किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रेलवे निर्माण संबंधी ज्ञापन किया प्रेषित

जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रेलवे निर्माण संबंधी ज्ञापन किया प्रेषित देवप्रयाग/मुख्यधारा आज जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव को रेलवे निर्माण के संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिला अध्यक्ष […]
c 1 11

यह भी पढ़े