जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रेलवे निर्माण संबंधी ज्ञापन किया प्रेषित
देवप्रयाग/मुख्यधारा
आज जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव को रेलवे निर्माण के संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया गया।
जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने बताया कि आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लक्ष्मण जनशु टनल के ब्रेकथ्रू के अवसर पर देवप्रयाग विधानसभा के कीर्ति नगर पहुंचे थे जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया गया।
जिसमें निम्न मांगे रखी गई
1- रानीहाट नैथाणा स्टेशन का नाम किसी अन्य शहर के नाम से ना रखा जाए उक्त स्टेशन का नाम रानीहाट नैथाणा स्टेशन ही रखा जाए।
2- रानीहाट नैथाणा में रेलवे द्वारा सीएसआर फंड से कम से कम 20 सैया का एक अस्पताल का निर्माण किया जाए।
3- मां राजराजेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाए क्योंकि मंदिर की पूरी भूमि रेलवे द्वारा ले ली गई है।
4- टनल के निर्माण में हुई ब्लास्टिंग से आई क्षेत्र वासियों के मकानों की दरारों का शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए।
5- आरबीएनएल के सीएसआर फंड का देवप्रयाग विधानसभा में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है जिससे आम जनमानस उपेक्षित महसूस कर रहा है।
6- सभी स्टेशनों के अंदर बनने वाली कैंटीन दुकानों को रेलवे प्रभावितों एवं स्थानीय कास्तकरों को दी जाए।
7- रेलवे निर्माण में कई पेड़ काटे लेकिन अभी तक आरवीएनएल द्वारा एक भी पेड़ नहीं लगाया गया जो की निंदनीय है पर्यावरण लगातार आरबीएनएल की वजह से दूषित हो रहा है।
8- रानीहाट के स्कूल एवं मुर्दा घाट के लिए रास्ता नहीं है शीघ्र रास्ते का निर्माण किया जाए।
9- लक्ष्मोली में लक्ष्मोली-जनासु मोटर पुल का शीघ्र निर्माण किया जाए ताकि रेलवे का फायदा क्षेत्र वासियों को मिल सके।
10- स्थानीय व रेलवे प्रभावितों को रोजगार से जोड़ा जाए जबकि अभी तक उनकी उपेक्षा की गई है।
11- लक्ष्मोली एवं रानीहाट नैथाणा में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाए।
आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, सोशल मीडिया प्रदेश सचिव रामलाल नौटियाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्यामलाल आर्य, मंडलम अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, जिला महासचिव गामा सिंह, दिनेश भट्ट, विकास आर्य आदि उपस्थित रहे।