ग्राफिक एरा में थैलेसीमिया पर कार्यशाला

admin
g

ग्राफिक एरा में थैलेसीमिया पर कार्यशाला

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा में विश्व थैलेसीमिया दिवस पर विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को थैलेसीमिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में थैलेसीमिया से संबंधित विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के हेमेटोलॉजिस्ट व ब्लड कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. (कर्नल) जसजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि थैलेसीमिया कोई श्राप नहीं बस एक बीमारी है अगर सही वक्त पर इसका इलाज करवाया जाए तो या जल्दी ठीक हो सकती है।

यह भी पढ़ें : वेड इन उत्तराखंड : त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनियाभर से आ रहे हैं जोड़े

डॉ. सिंह ने छात्र-छात्राओं से थैलेसीमिया के कारण, लक्षण और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों पर बात की और उनसे लोगों को जागरूक करने का आवाहन किया। पैथोलॉजी विभाग की डॉ. विभा गुप्ता ने थैलेसीमिया के रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किए। इसमें छात्र-छात्राओं ने थैलेसीमिया रोगियों की समस्याओं और सामाजिक सहयोग की आवश्यकताओं को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। इनमें थ्रेड्स आफ रेड ( अनामिका, मनीषा रतूड़ी , दिव्या राज, तेरेज़, स्टेयूज ) ने पहला, द ब्लड वी शेयर ( डेस्टेरिया, जोएल, ओथमैन , एबी, रिकी ) ने दूसरा और नुक्कड़ नाटक ऑन थैलेसीमिया (निकिता, जुबेर, फिरोज , अंजलि और बुलबुल) ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कार्यशाला का आयोजन पैरामेडिकल विभाग ने किया। कार्यशाला में पैरामेडिकल विभाग के एचओडी डॉ. रिंकू यादव के साथ ही डॉ. तान्या गोयल, डॉ. उपासना जोशी, डॉ. अनन्या बरनवाल और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश, लोगों से अफवाहों से बचने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तनावपूर्ण हालात : बीती रात आसमान में मिसाइलों और धमाकों की गूंज सुनाई देती रही, पाकिस्तान की ओर से किए गए सभी हमले भारत ने नाकाम किए

तनावपूर्ण हालात : बीती रात आसमान में मिसाइलों और धमाकों की गूंज सुनाई देती रही, पाकिस्तान की ओर से किए गए सभी हमले भारत ने नाकाम किए मुख्यधारा डेस्क भारत-पाकिस्तान की सीमाओं पर गुरुवार रात आसमान में मिसाइलों और धमाकों […]
m 2

यह भी पढ़े