गुड न्यूज: सूबे में शून्य हुई कोरोना मरीजों की संख्या : Dr. Dhan Singh Rawat - Mukhyadhara

गुड न्यूज: सूबे में शून्य हुई कोरोना मरीजों की संख्या : Dr. Dhan Singh Rawat

admin
dhan 5

गुड न्यूज: सूबे में शून्य हुई कोरोना मरीजों की संख्या : डॉ0 धनसिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat)

  • पिछले एक सप्ताह में नहीं मिला कोविड का एक भी पॉजिटिव केस
  • स्वास्थ्य मंत्री बोले, कोरोना संक्रमण को लेकर अब भी रहें सतर्क

देहरादून/ मुख्यधारा

उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 का एक भी सक्रिय केस सामने नहीं आया है। जिसको लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने खुशी जाहिर करते हुये, कोविड-19 के प्रति प्रदेशवासियों की सतर्कता एवं विभागीय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि भले ही प्रदेश में कोविड-19 का एक भी सक्रिय केस न हो लेकिन मौसम को देखते हुये सभी को सर्तक रहने की आवश्कता है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: यहां इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना पर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing)!!

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि कोरोना महामारी को लेकर अधिकारियों को विशेष सावधानी और जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश समय-समय पर दिये गये हैं, जिसका नतीजा है कि प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 का एक भी सक्रिय केस सामने नहीं आया है जबकि राज्य भर के अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 की जांच लगातार की जा रही है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगा NFSA के अंर्तगत लाभांश का भुगतान

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 मार्च 2020 को कोविड-19 का पहला केस पाय गया था, तब से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 4 लाख 49 हजार 472 कोविड पॉजिटिव केस दर्ज किये गये। जबकि इस वर्ष 1 जनवरी 2023 के अब तक राज्य में कोविड पॉजिटिव के मात्र 78 मामले सामने आये। विभागीय सक्रीयता एवं आम लोगों की जागरूकता व सावधानी के चलते तीन साल बाद प्रदेशभर में पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 का एक भी एक्टिव केस नहीं पाया गया है जो कि प्रदेशवासियों के लिये राहत देने वाली बात है।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: PCS Main Exam के अभ्यर्थियों को निःशुल्क बस सेवा    

विभागीय मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के एक भी एक्टिव केस भले ही न हो लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइनों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार वैक्सीनेशन अभियान संचालित किया जा रहा है साथ ही सूबे के प्रत्येक अस्पतालों में कोरोना की जांच जारी रहेगी। डॉ. रावत ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिये मास्क जरूर पहने साथ ही जिन लोगों ने टीकारण का पूरा कोर्स नहीं किया है वह समय पर अपना टीकाकरण अवश्य करायें।

यह भी पढ़े :पूर्व सीएम एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल Bhagat Singh Koshyari से मुख्यमंत्री धामी ने की भेंट

Next Post

Chardham yatra 2023: इस बार चारधाम यात्री चार तरह से करवा सकेंगे अपना पंजीकरण: महाराज

Chardham yatra 2023: इस बार चारधाम यात्री चार तरह से करवा सकेंगे अपना पंजीकरण: महाराज यात्रा से पूर्व ही जीएमवीएन को मिली 4 करोड़ की बुकिंग बद्रीनाथ-केदारनाथ के लिए 9000 यात्रियों ने करवाया पंजीकरण देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल […]
mharaj

यह भी पढ़े