श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री केदारनाथ धाम के किए दर्शन
- देश के सैनिकों के नाम की भगवान केदारनाथ जी की रुद्राभिषेक पूजा तथा प्रदेश-देश के सुख-समृद्धि की कामना की
- श्री केदार सभा ने बीकेटीसी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का ढोल दमाऊं के साथ भब्य स्वागत किया
केदारनाथ/मुख्यधारा
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष हेमन्त द्विवदी आज श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे तथा श्री केदारनाथ धाम में देश की सेना के नाम रूद्राभिषेक पूजा-अर्चना संपन्न की तथा प्रदेश एवं देश के सुख समृद्धि की कामना की।कहा कि आपरेशन सिंदूर से देश की सेना ने अपना रण कौशल दिखाया है।
उनके साथ बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण भी पूजा में शामिल हुए।
इससे पहले श्री केदार सभा तथा तीर्थ पुरोहितों ने बीकेटीसी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का ढोल दमाऊं के साथ भब्य स्वागत एवं माल्यार्पण किया।
यह भी पढ़ें : वन महकमे में कागजी वनीकरण करना नहीं होगा मुमकिन
केदारनाथ धाम पहुंचकर बीकेटीसी अध्यक्ष ने यात्रा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, दर्शन पंक्ति में तीर्थयात्रियों से भी फीडबैक लिया तथा बीकेटीसी कर्मचारियों -अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया कि तीर्थयात्रियों को भगवान केदारनाथ के सरल सुगम दर्शन हो सके साथ ही श्री केदार सभा के पदाधिकारियों से यात्रा के विषय में चर्चा की।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि 2014 की आपदा के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में भब्य केदारपुरी का निर्माण हुआ है बड़ी संख्या में तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे है। अभी तक ढाई लाख तीर्थयात्रियों ने श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर लिए है कहा कि केदारनाथ में सुरक्षा चाक-चौबंद है।
इससे पहले बीकेटीसी अध्यक्ष ने उखीमठ स्थिति श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन, पूजा-अर्चना की तथा रावल भीमाशंकर लिंग से भी आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही उखीमठ स्थिति कोठा भवन के जीर्णोद्धार कार्यो का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें : राजभवन में आयोजित सर्वधर्म गोष्ठी में शामिल हुए सीएम धामी
केदारनाथ धाम में इस अवसर मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली,सीओ पुलिस अभिनव चौधरी,पुजारी बागेश लिंग केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्वअध्यक्ष विनोद शुक्ला श्रेयांस द्विवेदी, ओएसडी अजय जी, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल,बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़,आर्किटेक्ट अजीत, केदार सभा महामंत्री अंकित सेमवाल वेदपाठी यशोधर मैठाणी, स्वयंबर सेमवाल रोशन त्रिवेदी, गणेश बगवाड़ी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पारेश्वर त्रिवेदी कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे।
श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ उखीमठ में दर्शन पूजा-अर्चना के दौरान रावल भीमाशंकर शंकर लिंग, पुजारी शिवशंकर लिंग, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, पुजारी टी गंगाधर लिंग, देवी प्रसाद तिवारी, दीपक पंवार ,विदेश शैव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने देशहित को सर्वाेपरि रखने हेतु युवाओं का आह्वाहन किया