Uttarakhand Tourism : उत्तराखंड में तलाशी जाएंगी पर्यटन की नई संभावनाएं, मुख्य सचिव संधु ने पर्यटन विभाग के साथ की विस्तृत चर्चा - Mukhyadhara

Uttarakhand Tourism : उत्तराखंड में तलाशी जाएंगी पर्यटन की नई संभावनाएं, मुख्य सचिव संधु ने पर्यटन विभाग के साथ की विस्तृत चर्चा

admin
IMG 20230103 WA0047

Uttarakhand Tourism : उत्तराखंड में तलाशी जाएंगी पर्यटन की नई संभावनाएं, मुख्य सचिव संधु ने पर्यटन विभाग के साथ की विस्तृत चर्चा

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मंगलवार को सचिवालय में पर्यटन विभाग के साथ पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में भावी सम्भावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य सचिव ने सचिव पर्यटन को पर्यटन प्रदेश में आर्थिकी और रोजगार का महत्त्वपूर्ण साधन है।

यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’

चारधाम यात्रा के साथ ही प्रदेश के पर्यटक स्थल इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सप्ताहांत में पूरे सालभर अधिकतम पर्यटक दिल्ली एनसीआर से आते हैं और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद जब दिल्ली-एनसीआर के पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, उसके लिए हमें अभी से तैयारियां शुरू करनी होंगी।

यह भी पढ़ें : UKSSSC धांधली प्रकरण : आयोग के पूर्व अध्यक्ष समेत छह के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए हमें पर्यटकों को नए पर्यटक स्थल और नए साहसिक खेलों को शामिल करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश में अभी पर्यटन के क्षेत्र में क्या-क्या नया हो रहा है और उनमें से उत्तराखण्ड में क्या-क्या किया जा सकता है, इसकी एक लिस्ट तैयार की जाए।

प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से यहां की भौगोलिक एवं प्राकृतिक स्थिति के अनुसार पर्यटन गतिविधियों की 02 कैटेगरी तैयार किए जाने के निर्देश दिए, जिसमें कैटेगरी ‘ए’ में ऐसी गतिविधियों को रखने के निर्देश दिए जिन्हें तुरन्त शुरू किया जा सकता है एवं कैटेगरी ‘बी’ में ऐसे गतिविधियां रखी जाएं, जिन्हें शुरू किए जाने के लिए पहले कई प्रकार के कार्य किए जाने हैं।

यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखण्ड के 1800 राजस्व पुलिस ग्राम (Revenue Police Villages) नियमित पुलिस व्यवस्था के तहत अधिसूचित

प्रदेश में हाई-एंड टूरिस्म को बढ़ावा देने के लिए सम्भावनाएं तलाशी जाएं। फाईव स्टार होटल और रिजॉर्ट्स के क्षेत्र में प्राईवेट क्षेत्र को आकृषित किए जाने के लिए कार्य किया जाए। प्रदेश के शुद्ध वातावरण में ऐस्ट्रॉ विलेज की भी काफी सम्भावनाएं हैं। प्रदेश भर में इसके लिए 5, 10 जगहें चिन्हित कर इसे शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स में प्रदेश में अत्यधिक सम्भावनाएं हैं। दिल्ली एनसीआर से अधिकतर पर्यटक राफ्टिंग एवं क्याकिंग आदि साहसिक खेलों के कारण वर्षभर उत्तराखण्ड आते हैं।

यह भी पढें : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में इन IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर (IPS Transfer), पढें आदेश

टिहरी झील में वाटर बाईकिंग, पैरासेलिंग, आदि को तुरन्त शामिल किया जा सकता है। बंजी जम्पिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, वाईल्ड लाईफ सफारी, पैरा ग्लाईडिंग आदि जैसी तुरन्त शुरू की जा सकने वाली गतिविधियों को तुरन्त शुरू कर लिया जाए। इसके लिए प्राईवेट क्षेत्र से आने वाले लोगों को इंटरेस्ट सबवेंशन देकर बढ़ावा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की खूबसूरती को दिखाने के लिए हैलीकॉप्टर, हॉट एयर बलून आदि से प्रदेश के विभिन्न खूबसूरत पर्यटन स्थलों की एरियल व्यू की व्यवस्था की जा सकती है। इसके लिए ऋषिकेश हरिद्वार जैसी जगह पर लंडन आई (London Eye) जैसी संरचनाओं पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने पर्यटन विभाग को बड़े शहरों में 5 से 10 जगहों पर स्केटिंग रिंग, आईस हॉकी, लाईट एंड साउंड शॉ आदि के लिए व्यवस्थाएं किए जाने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढें : सियासत : क्रिकेटर Rishabh Pant के हादसे में गड्ढे को लेकर सीएम धामी के बयान पर हरीश रावत ने साधा निशाना

मुख्य सचिव ने कहा कि इन गतिविधियों के शुरू होने के लिए प्रशिक्षित लोगों की भी आवश्यकता होगी। इसके लिए पर्यटन विभाग को प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी संचालित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों को प्रदेश में होने वाली समस्त पर्यटन गतिविधियों की जानकारी एक जगह मिल सके इसके लिए पोर्टल को लगातार अपडेट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। यदि पॉलिसी में कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता होगी, वह भी किया जाएगा, ताकि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिले और यहां के युवाओं को रोजगार मिले।

यह भी पढ़े : दिल्ली कंझावाला कांड (Delhi Kanjhawala incident) : युवती को कार से घसीटने के मामले में अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट, पांचों आरोपी पुलिस रिमांड पर, शव का हुआ पोस्टमार्टम

इस अवसर पर सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढें :  Uttarakhand : सूचना अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी व संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने ग्रहण किया पदभार, विभिन्न संगठनों व मीडिया प्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

 

Next Post

भारत जोड़ो यात्रा यूपी पहुंची : भाजपा पर बरसीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), कहा-अडानी-अंबानी मेरे भाई को नहीं खरीद पाएंगे

भारत जोड़ो यात्रा यूपी पहुंची : भाजपा पर बरसीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), कहा-अडानी-अंबानी मेरे भाई को नहीं खरीद पाएंगे, फारूक अब्दुल्ला हुए शामिल मुख्यधारा डेस्क 9 दिन विश्राम के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज एक बार फिर […]
IMG 20230103 WA0048

यह भी पढ़े