Weather alert : उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश

admin
img 1 1751219318449

प्रदेश के कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जून को एक दिन का अवकाश

देहरादून/मुख्यधारा

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान अनुसार 29 एवं 30 जून 2025 को उत्तराखण्ड के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत व ऊधमसिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा और तीव्र से अति तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जनपदों में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

01 व 02 जुलाई को पूरे उत्तराखण्ड में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और तेज बारिश के दौर की आशंका है। साथ ही राज्य के सभी जनपदों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। जलभराव, भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदी-नालों के जलस्तर में तीव्र वृद्धि की संभावना को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने, आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने और आमजन को सचेत करने के निर्देश दिए गए हैं।

img 1 1751220241628

03 जुलाई को बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा जिलाधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने, राहत टीमें तैनात करने और किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 30 जून, 2025 को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का रेड अर्लट जारी किया गया है।

प्रदेश के कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जून को एक दिन का अवकाश

सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में 30 जून, 2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के शासकीय / गैर शासकीय एवं निजि स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र 30 जून, 2025 को बन्द रहेंगे।

IMG 20250629 WA0030 IMG 20250629 WA0031

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों को दिये निर्देश

मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों को दिये निर्देश मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा। नियमित रूप से ग्राउंड पर रहकर सभी व्यवस्थाएं […]
s 1 34

यह भी पढ़े