Header banner

कुमाऊं विवि के योग विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड्स-2020 से सम्मानित

admin
PicsArt 09 06 11.19.30

देहरादून। कुमाऊं विश्वविद्यालय के योग विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट को योग, सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्रों में किए गए बेहतरीन एवं उत्कृष्ट कार्य किए जाने हेतु देहरादून में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लाइंस क्लब द्वारा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड्स -2020 से सम्मानित किया गया।
डा. नवीन भट्ट को यह सम्मान इंटरनेशनल लायंस क्लब के गवर्नर डा. अश्वनी काम्बोज द्वारा देहरादून में प्रदान किया गया।
बताते चलें कि डा. नवीन भट्ट के संयोजन में कोरोनाकाल में लगभग 18 लाख लोगों को निरंतर एक माह तक योग का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा विश्वभर के लगभग 300 विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित कराकर श्री भट्ट ने लोगों को लाभान्वित किया गया।
वह प्रतिवर्ष 21 मई से 21 जून तक सैकड़ों नि:शुल्क योग शिविरों का आयोजन करने के साथ ही सेमिनार, कार्यशालाओं आदि के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
अब तक डॉ. नवीन भट्ट योग पर एक दर्जनभर से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। साथ ही राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में उनके अनेक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।
यह डा. नवीन भट्ट की बेहतरीन कार्यशैली व उत्कृष्ट प्रदर्शन का ही परिणाम है कि उन्हें इससे भी तमाम गौरवमयी पुरस्कारों से सम्मानित होने का मौका मिला है। जिनमें उन्हें उत्तराखंड योग रत्न, कुमाऊं गौरव सम्मान, योग रत्न महर्षि पतंजलि सम्मान से विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल के डा. विनोद नॉटियाल, डॉ. रजनी नॉटियाल व देव संस्कृति विश्वविद्यालय के डॉ. सुरेश लाल वर्णवाल को भी यह सम्मान प्रदान किया गया।
उपरोक्त बेहतरीन प्रदर्शनों से स्पष्ट होता है कि डा. नवीन भट्ट ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड्स-2020 से सम्मानित होकर न सिर्फ अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया, बल्कि इससे समूचे उत्तराखंड का भी मान बढ़ा है।

Next Post

यौन उत्पीडऩ मामला : महिला को राहत से विधायक की आफत

देहरादून । भाजपा विधायक से अपनी बच्ची का डीएनए जांच कराने पर अड़ी महिला को एक बार फिर से राहत मिलने से विधायक की आफत बढ़ गई है। अभी तक महिला की तहरीर पर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं […]
Mahesh Negi

यह भी पढ़े