देहरादून। कोरोना की रफ्तार उत्तराखंड में रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। यही नहीं बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यूं तो चार अति संवेदनशील जिले देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर एवं नैनीताल में पूर्व से ही सर्वाधिक संक्रमित सामने आ रहे हैं, लेकिन अब अन्य जनपदों में भी तेजी से कोरोना पांव पसार रहा है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती बीमारी से बिल्कुल भी न घबराने की अपील कर रही है और उनका कहना है कि प्रदेश में सब कुछ नियंत्रण में है। बावजूद इसके जो आंकड़े प्रतिदिन हेल्थ बुलेटिन में सामने आ रहे हैं, वह कुछ और ही बयां कर रहे हैं।
उत्तराखंड में अब तक का एक दिन में सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1635 हो गया है, जो कि गत दिवस रविवार को आया था। इसी कड़ी में आज सोमवार को प्रदेशभर से 1043 नए मरीज सामने आए हैं। यही नहीं आज 15 और मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10374 पहुंच गई है।
आज यहां से इतने मरीज
देहरादून जिले से आज 385 मरीज सामने आए हैं। हरिद्वार जिले से 224 लोग पॉजिटिव पाए गए। उधम सिंह नगर जिले से 214 नए मरीज आए हैं, जबकि नैनीताल से आज 462 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
इसके अलावा अल्मोड़ा जनपद से 7 मरीज, बागेश्वर से 3, चमोली से 36, चंपावत 20, पौड़ी गढ़वाल से 23, पिथौरागढ़ से 19, रुद्रप्रयाग से 5, टिहरी गढ़वाल से 24 और उत्तरकाशी जिले से 37 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।
आज शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 8574 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1043 लोग पॉजिटिव पाए गए। आज हॉस्पिटल से 1037 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं, जबकि जांच के लिए आज 7377 सैंपल भेजे गए।
इस प्रकार अब उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33016 पहुंच गया है, जबकि इनमें से 22077 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अब तक 429 मरीजों की मौत हो चुकी है और 136 मरीज राज्य से बाहर माइग्रेट कर चुके हैं। प्रदेश में मरीजों की रिकवरी दर 66.87% है।