Health Camp : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दो सौ से अधिक ग्रामीण लाभान्वित - Mukhyadhara

Health Camp : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दो सौ से अधिक ग्रामीण लाभान्वित

admin
IMG 20221212 WA0073

Health Camp : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दो सौ से अधिक ग्रामीण लाभान्वित

देहरादून/मुख्यधारा

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के हाॅस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग, स्कूल आफ मैनेजमेंट एण्ड काॅमर्स स्टडीज के उन्नयन छात्र काउंसिल के सहयोग से भोगपुर, थानों क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) का आयोजन किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों ने शिविर में आए मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर में 201 गांववासियों ने शिविर का लाभ उठाया।

सोमवार को ग्राम पंचायत भवन, रामनगर डांडा, ग्राम थानों में शिविर का शुभारंभ कुडियाल ग्राम के प्रधान महेश कुकरेती, रामनगर ग्राम के प्रधान रविन्द्र सिंह व कोटि मैचक ग्राम की प्रधान रेखा बहुगुणा ने संयुक्त रूप से किया।

IMG 20221212 WA0072

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डाॅ बिक्रम शर्मा व डाॅ गौरव सैनी, नेत्र रोग विभाग के डाॅ हर्षित गुप्ता व स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग की डाॅ सृष्टि कौशिक ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया।

शिविर में थानों, कुडियाल गांव, रामनगर डांडा, कोटि मैचक के ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर को सफल बनाने में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के फेकल्टी सदस्यों डाॅ बिन्सी पोथन, डाॅ पूजा जैन, डाॅ सुशांत आदि का विशेष योगदान रहा। डाॅ. विपुल जैन, डीन स्कूल आफ मैनेजमेंट ने शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी।

Next Post

अच्छी खबर: Uttarakhand में एएनएम व नर्सिंग स्टॉफ के पदों पर शीघ्र होगी भर्तीः डॉ0 धनसिंह रावत

Uttarakhand में एएनएम एवं नर्सिंग स्टॉफ के पदों पर शीघ्र होगी भर्तीः डॉ0 धनसिंह रावत सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर एएनएम व सीएचओ सम्मानित कहा, प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं देहरादून/मुख्यधारा Uttarakhand के अंतिम व्यक्ति तक […]
IMG 20221212 WA0077

यह भी पढ़े