विख्यात जापानी साईंसटिस्ट प्रो. कटसूयोशी (Pro. katsuyoshi) अब ग्राफिक एरा में एडजंक्ट प्रोफेसर - Mukhyadhara

विख्यात जापानी साईंसटिस्ट प्रो. कटसूयोशी (Pro. katsuyoshi) अब ग्राफिक एरा में एडजंक्ट प्रोफेसर

admin
g 1 3

विख्यात जापानी साईंसटिस्ट प्रो. कटसूयोशी (Pro. katsuyoshi) अब ग्राफिक एरा में एडजंक्ट प्रोफेसर

देहरादून/मुख्यधारा

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फूड साईंसटिस्ट और हाइड्रोक्लोइड्स एक्सपर्ट प्रो. (डा.) नीशीनारी कटसूयोशी ने आज ग्राफिक एरा को एडजंक्ट प्रोफेसर के रूप में ज्वाईन किया।

प्रोफेसर वर्तमान में ग्लाईन ओ. फिलिप्स हाइड्रोक्लोइड्स रिसर्च सेण्टर, ह्बाई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलाजी में स्पेशयली प्रो. के रूप में कार्यरत हैं। वे इस विश्वविद्यालय के साथ 2013 से जुड़े हैं।

यह भी पढें : Uttarakhand: उपनल (UPNL) कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ये आदेश हुआ जारी

प्रो. नीशीनारी ने अपनी डाक्टोरट वाईबरेशनल प्रापटीज ऑफ विस्को इलास्टिक मटीरियल्स विषय में यूनिवर्सिटी आफ टोकिया, जापान से की है। इससे पहले उन्होंने अपना स्नातकोत्तर इलैक्ट्रिक बाइरी फ्रिन्जेन्स ऑफ पाॅलिमर सलूयशन्स में किया था।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. (डा.) नरपेन्दर सिंह ने प्रो. नीशीनारी का विश्वविद्यालय में स्वागत करते हुए कहा ये विश्वविद्यालय के लिए एक ऐसेट होंगे।

फूट साईंस के क्षेत्र में उनकी आपार ज्ञान और अनुभव हमारे छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी होगा। रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में हम उनसे विषेश मार्गदर्शन की उम्मीद रखते हैं।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून जिले में पुलिस उप निरीक्षकों (SI Transfer) के तबादले, देखें सूची

अपने लम्बे एकेडमिक कैरियर में प्रो. नीशीनारी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। इसमें जापान का नेशनल फूड रिसर्च इंस्टीट्यूट शामिल हैं। यहां वे टाउलोस स्थित लैबोरेटरी आफ साॅलिड स्टेट फिजिक्स आफ पाॅल सबाटियर यूनिवर्सिटी में विजिटिंग साईंसटिस्ट की तरह कार्यरत थे। उन्होंने लैबोरेटरी आफ बायपाॅलिमर फिजिक्स आफ रिकिन (फिजिकल एण्ड कैमिकल इंस्टीट्यूट), वाको में व्यापक शोध भी किया है।

Next Post

ब्रेकिंग: महापौर के निगम कार्यालय (Corporation Office) के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में मचा हड़कंप

ब्रेकिंग: महापौर के निगम कार्यालय (Corporation Office) के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में मचा हड़कंप लेटलतीफ कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी काटने के मेयर ने  नगर आयुक्त को दिए निर्देश अधिकारी कर्मचारियों की कार्यशैली पर रखें नजर: अनिता ममगाई […]
anita 1 1

यह भी पढ़े