देहरादून। उत्तराखंड में आज 1540 में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 11068 पर पहुंच गई है। आज 9 और मरीजों की मौत हुई है।
आज देहरादून से 429 मरीज आए हैं। हरिद्वार से 363, उधम सिंह नगर से 246 और नैनीताल जनपद से 118 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अल्मोड़ा से 97, बागेश्वर से 84, पिथौरागढ़ से 55, उत्तरकाशी 47, पौड़ी गढ़वाल से 51, टिहरी से 12, रुद्रप्रयाग से 7 और चमोली से 31 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
शाम को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 10533 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1540 सैंपल पॉजिटिव आए। आज जांच के लिए 9528 सैंपल भेजे गए।
इस प्रकार उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 35947 गया है, जिनमें से 24270 मरीज ठीक हो गए हैं। अब तक 447 मरीजों की मौत हुई है और 155 मरीज राज्य से बाहर माइग्रेट कर चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 67.54% है।