देहरादून जिला पंचायत सदस्य संगठन उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। नई कार्यकारिणी में 10 उपाध्यक्ष, 13 महासचिव, 13 प्रदेश सचिव के साथ ही एक कोषाध्यक्ष और एक मीडिया प्रभारी बनाया गया है। नई कार्यकारिणी में ऐसे तेजतर्रार और कर्मठ युवा नेताओं को तरजीह दी गई है, जो आने वाले समय में संगठन के लिए संजीवनी की तरह काम कर सकें।
जिला पंचायत सदस्य संगठन की प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने बताया कि टिहरी से अमेंद्र सिंह बिष्ट, देहरादून से अश्वनी बहुगुणा, चमोली से लक्ष्मण सिंह रावत, हरिद्वार से राव अफाकली, अल्मोड़ा से कांता देवी, पिथौरागढ़ से कोमल मेहता, पौड़ी से आरती गौड़, रुद्रप्रयाग से गणेश तिवारी, उधमसिंहनगर से अरविंद कुमार और बागेश्वर से हरीश चंद्र सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया है।
इसके अलावा रुकमणी जोशी को पिथौरागढ़, कैलाश चंद्र को पौड़ी, सुखविंदर कौर लहरी को हरिद्वार, कुलदीप कौर चीमा को उधमसिंहनगर, रंजीता अस्वाल तोमर को देहरादून, दिव्या बेलवाल को देहरादून, गीता बिष्ट को नैनीताल, आशा धपोला को चमोली, देवेंद्र सिंह बिष्ट को अल्मोड़ा, सुमन नेगी को रुद्रप्रयाग, नंदिता रावत को चमोली, हितेश चौहान को टिहरी एवं सुंदरलाल को उत्तरकाशी जिले से प्रदेश महासचिव बनाया गया है।
चंद्रशेखर मुंडेला को उधमसिंहनगर, सुरेंद्र सामंत को चंपावत, रोशन लाल देहरादून, धीरज नौटियाल हरिद्वार, लक्ष्मण सिंह बिष्ट चमोली, विनोद नेगी चमोली, रेखा असवाल टिहरी, विनोद राणा रुद्रप्रयाग, मधु भटवान उत्तरकाशी, गंगोत्री दत्ताल पिथौरागढ़, गौरव रावत पौड़ी, दीपांशु वर्मा पिथौरागढ़ एवं चंदन वाणी को पिथौरागढ़ जिले से प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हाकम सिंह रावत उत्तरकाशी को प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी बनाया गया है।