Header banner

एकता में रहकर ही रखे जा सकते हैं कर्मचारियों के हित सुरक्षित

admin
20200923 204112 1

विकास भवन रुद्रप्रयाग में आयोजित हुई उत्तराखंड कर्मचारी एकता मंच की बैठक

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र पाण्डे आज चमोली से रुद्रप्रयाग पहुंचे। रुद्रप्रयाग कर्मचारी एकता मंच के मुख्य संयोजक मानवीरेंद्र बर्त्वाल, सह संयोजक नरेश कुमार भट्ट, वरिष्ठ सदस्य रणवीर सिन्धवाल, महावीर सिंह पटवाल, धनन्जय भट्ट, बी0एल0 आर्य सभी के द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष रमेशचन्द्र पांडे का जनपद रुद्रप्रयाग में स्वागत किया गया। इस मौके पर विकास भवन में बैठक का आयोजन किया गया।

 

20200923 204052 1

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक मानबिरेंद्र बर्त्वाल ने कहा कि कर्मचारियों हित तभी सुरक्षित रहेगा, जब तक हम एकता में रहेंगे, इसलिए हमें कर्मचारी की मांगों व समस्याओं को पूरा करना है व एकजुट में रहना होगा।

वहीं प्रान्तीय अध्यक्ष रमेशचन्द्र पांडे ने कहा कि सभी जिलों का मैं भ्रमण कर रहा हूं और सभी कर्मचारी भाई-बहिन एक मत से सहमत हैं। इस दौरान उत्तराखंड में एकता में रहने की हुंकार भी भरी गई।

कर्मचारियों की कई जटिल समस्याएं हैं, जिन्हें अभी तक सुना नहीं गया है। कार्मिक एकता मंच इन मांगों के लिए संघर्ष करता रहेगा। रुद्रप्रयाग के बाद प्रान्तीय अध्यक्ष पौड़ी के लिए रवाना हो गए।

Next Post

चमोली : इस मंडुवा बिस्कुट यूनिट एवं चप्पल यूनिट से संवर रही ग्रामीणों की आजीविका

चमोली। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत विकासखंड थराली में गठित नंदादेवी और गौरादेवी आजीविका संघ के अन्तर्गत संचालित मंडुवा बिस्कुट यूनिट एवं चप्पल यूनिट का धरातली निरीक्षण किया। आजीवका सबर्धन के लिए […]
DSC 0313

यह भी पढ़े