लूट की कहानी गढ़ने वाला साबिर ही निकला घटना का मास्टर माइंड
देहरादून। गत दिवस विकासनगर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया गया है। जिसमें लूट की कहानी बताने वाला साबिर ही घटना का मास्टरमाइंड निकला। यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
24 घण्टे के अन्दर विकासनगर पुलिस द्वारा निजी फाइनेन्स कम्पनी कर्मचारी से लूट का खुलासा कर दिया गया है। 13 नवंबर को वादी नवीन शर्मा पुत्र कुंवर सिह शर्मा निवासी 246 बनखण्डी योग ऋषिकेश हाल क्षेत्रीय प्रबन्धक इन्फ्रो माईक्रो क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी द्वारा चौकी हरबर्टपुर थाना विकासनगर पर एक लिखित तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया था कि उनकी कम्पनी का एजेन्ट साबिर अली पुत्र इकबाल निवासी ग्राम कुतुबमाजरा थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर प्रातः 7.45 बजे कम्पनी के कार्यालय कैनाल रोड हरबर्टपुर से कम्पनी का 2 लाख रुपये लेकर ग्रामीण सोसायटी को वितरण करने हेतु निकला था। एजेन्ट साबिर अली को उक्त धनराशि ग्राम आदूवाला तथा ग्राम धर्मावाला मे वितरण करनी थी।
कुछ समय पश्चात एजेन्ट साबिर द्वारा कम्पनी कार्यालय में आकर बताया गया कि प्रातः समय 7.52 बजे लगभग ग्राम आदूवाला के पास 2 बाईक सवार व्यक्तियों द्वारा उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उसका बैग छीन लिया। जिसमें कम्पनी के 2 लाख रुपये रखे थे।
घटना की सूचना पर तत्काल लूट का मुकदमा पंजीकृत कर एसएसपी देहरादून के द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर घटना का अनावरण किया गया। जिसमें पीड़ित साबिर अली इकबाल अली उम्र लगभाग 22 वर्ष निवासी कुतुबमाजरा थाना बड़गांव जिला सहारनपुर उप्र. द्वारा ही अपने साथियों के साथ मिलकर ही दिया गया था लूट की घटना को अन्जाम। लूटे गए 2 लाख रुपये भी उससे बरामद कर लिए गए हैं।